गाजियाबाद । स्वच्छ सर्वेक्षण के लिए बुधवार को केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय की कंसल्टेंट कंपनी के 3 सदस्य गाजियाबाद पहुंचे। उन्होंने पहले दिन विजय नगर और कविनगर में कॉलोनियों का जायजा लिया। स्वच्छ सर्वेक्षण का टीम यह गोपनीय सर्वे है। टीम का कोई भी सदस्य मीडिया और नगर निगम प्रशासन के अफसरों से दूर रहकर अपनी रिपोर्ट तैयार करेगा। इसके लिए मंत्रालय ने गाइडलाइन जारी की है। यही कारण है कि टीम ने बिना किसी अफसरों को जानकारी दिए सर्वे शुरू कर दिया है।
डोर -टु-डोर कूड़ा कलेक्शन का देखा नेटवर्क
सूत्रों के मुताबिक, पहले दिन टीम ने सबसे पहले विजय नगर एरिया का जायजा लिया। इस एरिया में टीम सुबह ही पहुंच गई। टीम ने यहां डोर-टु-डोर कूड़ा कलेक्शन के लिए पहुंची गाड़ियों के नेटवर्क को देखा। वाहन चालक किस तरह से कूड़ा लेने के लिए आता है। कैसे इसका लोगों को पता चलता है। कैसे लोग सूखा और गीला कूड़ा गाड़ी के अलग-अलग पार्ट में डालते हैं।
ग्रीन बेल्ट पर दिया ध्यान
कविनगर में भी टीम ने सड़कों और ग्रीन बेल्ट आदि के फोटो भेजे हैं। यह फोटो दिल्ली स्थित सर्वेक्षण के सेंट्रल ऑफिस को जिओ टैग करने के बाद भेजे जाते हैं, ताकि फोटो पर लोकेशन और सड़क आदि की दिशा भी अंकित हो जाती है। यह टीम केवल गाजियाबाद में स्वच्छता का सर्वेक्षण करेगी। यानी शहर में नगर निगम के कर्मचारी किस तरह से सफाई करते हैं। इसका जायजा लिया जा रहा है।