नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने अपने बिल्डिंग पर मोबाइल टावर लगाने की योजना निकाला है ताकि निगम की आय बढ़ाया जा सके. साथ ही जनता को बेहतर नेटवर्क मिल सकें.
निगम की ये योजना मोबाईल कंपनियों को बहुत पसंद आया है. अबतक 130 इमारत पर मोबाइल कंपनियों ने टावर लगाने के लिए निगम से आवेदन किया है. इससे निगम को करीब 5 करोड़ रुपये सालाना आय की उमीद है.
‘5 करोड़ की होगी आमदनी’
स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन संदीप कपूर ने बताया कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम में आय का स्रोत बहुत कम है. निगम की रेवेन्यू बढ़ाने के लिए निगम की अलग-अलग 2500 इमारत पर मोबाइल टावर लगाने का ऑफर मोबाईल कंपनियों को दिया गया है. निगम का ये ऑफर मोबाईल कंपनियों को बहुत पसंद आया है, अब तक 130 इमारत पर मोबाइल टावर लगाने का आवेदन निगम को प्राप्त हो चुका है. इससे निगम को 5 करोड़ सालाना आमदनी होगी. कपूर ने कहा कि इससे लोगों को बेहतर मोबाइल नेटवर्क भी मिलेगा.
चेयरमैन ने कहा कि जिन इमारत पर मोबाइल टावर लगाने का ऑफर दिया गया है, इसमें स्कूल, अस्पताल को शामिल नहीं किया गया है.