नई दिल्ली: विधानसभा चुनाव के मद्देनजर केजरीवाल सरकार को घेरने के लिए बीजेपी दिल्ली के लोगों से सुझाव मांगने का अभियान चला रही है. इस अभियान के लिए पार्टी कार्यालय में जो मंच बनाया गया है, उस मंच से ही एक महिला ने पार्टी नेताओं के खिलाफ अपनी भड़ास निकाली और प्रदेश के कई पदाधिकारियों पर आरोप लगाया कि वे पूरे मामले से वाकिफ हैं. लेकिन सब कुछ भगवान भरोसे करने की बात कर रहे हैं.
महिला का आरोप है कि प्रदेश बीजेपी के पश्चिमी दिल्ली के एक नेता ने उनकी बेटी के साथ दुराचार किया और इसकी शिकायत करने पर भी कार्यवाई नहीं हो रही है. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से उसके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर वो थक गईं हैं. पुलिस ने शिकायत तो दर्ज कर ली लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.
आत्मदाह तक करने की दी धमकी
महिला ने दिल्ली के प्रभारी श्याम जाजू और संगठन मंत्री सिद्धार्थ का नाम लेते हुए कहा कि वह पूरे मामले से वाकिफ हैं और वह भी अपने नेता के खिलाफ कार्रवाई करने से बच रहे हैं. आरोप लगाने वाली महिला ने मंच से खुलकर कहा कि अगर विधानसभा चुनाव में भाजपा के उस नेता को कोई जिम्मेदारी दी गई और उसे पार्टी से नहीं निकाला गया तो पार्टी कार्यालय में अपनी बेटी के साथ आत्मदाह करेगी.
बता दें कि पिछले दिनों प्रदेश भाजपा कार्यालय में मेरी दिल्ली मेरा सुझाव नाम से शुरू अभियान के लिए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी आई थी. उन्होंने डिजिटल रथों को झंडी दिखाकर रवाना किया था और इसके लिए जो मंच बनाया गया था इसी मंच पर यह महिला सवार होकर पार्टी नेताओं पर गंभीर आरोप लगाया