नई दिल्ली: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दल जनता को साधने में जुट गए हैं. अलग-अलग राजनीतिक पार्टियां जनता से नए-नए वादे कर रही है तो वहीं बीजेपी अवैध कॉलोनियों को इस चुनाव में मुद्दा बनाने के लिए ‘जहां झुग्गी वहीं मकान’ वादे के साथ चुनावी मैदान में उतरी है. इसके तहत अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता लोगों को कैलेंडर बांट रहे हैं.
‘मकान के लिए देना होगा अशंदान’
आईपी एक्सटेंशन इलाके की झुग्गी बस्ती में पहुंची निगम पार्षद अपर्णा गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि 2022 तक दिल्ली में रहने वाले प्रत्येक नागरिक को अपना मकान हो, उन्हें सभी मूलभूत सुविधाएं मिले. लेकिन उसके लिए उन्हें 1 लाख 42 हजार रुपये का अंशदान देना होगा. इसके लिए झुग्गी में रह रहे लोगों का रजिस्ट्रेशन भी किया जा रहा है. इस योजना के तहत झुग्गी में रह रहे लोगों को 2 कमरे का पक्का मकान दिया जाएगा. जिसमें शौचालय, किचेन और बालकनी भी होगा.