नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के यमुनापार इलाके में जल्द ही एक विश्वस्तरीय रेसलिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा. जिसमें इंडियन पहलवान विदेशी रेसलरों से भिड़ते नजर आएंगे. यह ऐलान इंटरनेशनल रेसलर दिलीप राणा उर्फ द ग्रेट खली ने भाजयुमो के द्वारा NRC और CAA के समर्थन में आयोजित एक कवि सम्मेलन में किया. इस कवि सम्मेलन का आयोजन भाजयुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र कंवर ने किया था. जिसमें देश के नामचीन कवियों ने हिस्सा लिया.
विश्वस्तरीय रेसलिंग चैंपियनशिप का आयोजन करेंगे खली
कवि सम्मेलन में खली ने युवाओं का आह्वान करते हुए युवा भाजपा नेता जितेंद्र कंवर का समर्थन करने को कहा. कवि सम्मेलन में पहुंचे खली ने कार्यक्रम में मौजूद भीड़ को देखकर कहा कि वह जल्द ही यमुनापार में एक विश्वस्तरीय रेसलिंग चैंपियनशिप का आयोजन करने वाले हैं और उन्हें युवाओं का समर्थन चाहिए.
खली ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस रेसलिंग प्रतियोगिता में मुकाबला देसी पहलवान और विदेशी रेसलरों के बीच होगा. इस मौके पर ग्रेट खली ने कहा कि ऐसा प्रधानमंत्री कई युगों तक देश को नहीं मिलेगा.
जितेंद्र कंवर ने कहा कि देश हित में किये गए इस महत्वपूर्ण फैसले पर पूरे देश को हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर नाज है. कार्यक्रम में मौजूद सभी अतिथियों ने कवि सम्मेलन की भरपूर सराहना की. बता दें कि ग्रेट खली को देखने के लिए आसपास के लोग भारी संख्या में मौजूद रहे. हर कोई खली की एक झलक पाने और उनके साथ सेल्फी लेने के लिए दीवाना दिखा.