नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनावों को लेकर राजनीति गर्मा गई है. इसी कड़ी में आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है. बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने कहा है कि दिल्ली के लाजपत नगर इलाके में देश के पहले स्मॉग टॉवर लगाए जाने के बाद शाहदरा जिला के यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में दूसरा स्मॉग टॉवर लगाया जाएगा. पूर्वी दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए गौतम गंभीर ने आम आदमी पार्टी की सरकार पर जमकर हमला किया.
गौतम गंभीर ने कहा कि वह राजनीति में काम करने आए हैं, उनका प्रयास है कि पूर्वी दिल्ली संसदीय क्षेत्र सबसे अच्छा संसदीय क्षेत्र बने. उन्होंने कहा कि प्रदूषण को काबू करने के कोशिश के तहत लाजपत नगर में देश का पहला स्मॉग टावर लगाया गया है. गंभीर ने कहा है कि कड़कड़डूमा में 5 हज़ार करोड़ की योजना लायी गयी है.
गंभीर ने अरविंद केजरीवाल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार 5 करोड़ के काम में 500 करोड़ प्रचार में खर्च कर देती है, लेकिन हमने पूर्वी दिल्ली में पांच हज़ार करोड़ का प्रोजेक्ट लाया. लेकिन 5 करोड़ भी प्रचार पर खर्च नहीं किया. गंभीर ने कहा कि यही फर्क है भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी में. गंभीर ने कहा कि केजरीवाल सरकार होर्डिंग और प्रचार में जनता का पैसा खर्च कर बर्बाद कर रही है.