नई दिल्ली। शाहदरा जिला के आनंद विहार इलाके में स्थित एजीसीआर एनक्लेव पार्क का नाम महाराजा हरिश्चन्द्र रुस्तगी पार्क रखा गया है. इस मौके पर पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर ,मेयर अंजू कमलकांत, विधायक ओम प्रकाश शर्मा, निगम पार्षद गुंजन गुप्ता, बबिता खन्ना और सोसाइटी के आरडब्ल्यूए पदाधिकारी मौजूद रहे
‘महाराजा ईमानदारी और सत्यता के प्रतीक’
इस मौके पर गौतम गंभीर ने रुस्तगी समाज के लोगों को बधाई देते हुए कहा कि पार्क में ज़रूरत की सभी चीजे हैं. साथ ही उसे एमपी फण्ड से उपलब्ध कराएंगे. महाराजा हरिश्चन्द्र रुस्तगी सभा में कृष्णा नगर के प्रधान भगवत रुस्तगी ने कहा कि महाराजा हरिश्चन्द्र रुस्तगी ईमानदारी और सत्यता के प्रतीक हैं. साथ ही पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने इस पार्क को महाराजा हरिश्चन्द्र रुस्तगी सभा कृष्णा नगर को गोद दिया. महाराजा हरिश्चन्द्र रुस्तगी सभा इस पार्क का रखरखाव करेगा.
दिल्ली का सबसे खुबसूरत पार्क बनाने का प्रयास
सभा के सदस्य एफसी रुस्तगी ने कहा कि इस पार्क को दिल्ली का सबसे खूबसूरत पार्क बनाने का प्रयास किया जाएगा. इस पार्क की हरियाली और खूबसूरती बनाए रखने के लिए इसमें फूलों के पौधे लगाए जाएंगे साथ ही पार्क में फव्वारे भी लगाए जाएंगे.