गाजियाबाद। आज सुबह सुबह महापौर आशा शर्मा जी नगर निगम अधिकारियों के साथ निरीक्षण पर निकली जिसमे सबसे पहले कौशाम्बी बस स्टैंड पिंक टॉयलेट, सौर ऊर्जा मार्ग का शौचालय,एवं झंडा पुर गाव का निरीक्षण किया।
पिंक शौचालय पर दी जा रही सभी सुविधा जैसे सैनेट्री पैड, हेंड वाश,सफाई,स्नान घर की सफाई,शौचालय के बाहर की सफाई,पेड़ पौधे, डस्टबिन एवं अन्य सुविधाएं ठीक मिली, सौर ऊर्जा मार्ग शौचालय पर सफाई अपेक्षा के अनुसार कम मिली जिसके लिए महापौर जी ने सफाई व्यवस्था को तत्काल प्रभाव से ठीक करने के निर्देश दिये, और फिर महापौर जी सभी अधिकारियों के साथ झंडापुर पहुँची जहाँ पर गजह गजह कूड़ा मिला और स्थानीय लोगो ने भी सफाई न होने की शिकायत की जिसके लिए महापौर जी ने स्थानीय सफाई इंस्पेक्टर को फटकार लगाई और निर्देश दिए आज शाम 5 बजे तक कूड़ा उठ जाना चाहिये, जिसकी दोबारा निरीक्षण किया जाएगा और अगर सफाई नही हुई तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी, इसी दौरान गाँव झंडापुर में सब्जी के ठेले एवं दुकानों पर पोलोथिन की भी जांच की जिसमे गाँव के सभी ठेलो एवं दुकानों पर पोलोथिन प्रयोग नही हो रही थी।
महापौर जी ने सभी अधिकारियों को शौचालय एवं सभी स्थानों की सफाई, सुंदरता,शौचालय पर डस्टबिन और हरयाली का अत्यधिक ध्यान रखा जाए।
इस दौरान नगर आयुक्त दिनेश सिंह जी,लेखाधिकारी अरुण कुमार मिश्रा जी,अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार जी,जोनल ऑफिसर सुनील राय,अधिशासी अभियंता देश राज जी,अधिशासी अभियंता मनोज प्रभात जी,जोनल सफाई ऑफिसर दिनेश कुमार जी,सफाई इंस्पेक्टर योगेन्द्र यादव, एवं अन्य लोग साथ रहे।