नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली नगर निगम की बैठक भाषण में आम आदमी पार्टी के निगम पार्षदों ने जमकर हंगामा किया और नारेबाजी भी की. वहीं आम आदमी पार्टी निगम पार्षद ने मेयर अंजू कमलकांत के टेबल पर चढ़कर माइक तोड़ दिया.
निगम की बैठक में हुई नारेबाजी
निगम बैठक में हंगामा शुरू हो गया. फिर दोनों ही पार्टी के नेता आपस में भिड़ गए. आम आदमी पार्टी के सारे नेता इकट्ठे होकर नारेबाजी करने लगे और बीजेपी को हाय हाय करने लगे. ‘तानाशाही नहीं चलेगी, दलित विरोधी की सरकार नहीं चलेगी’ ऐसे नारे लगाकर नारेबाजी भी की और नारे लगाते हुए जमकर हंगामा किया.
AAP पार्षद ने टेबल पर चढ़ माइक तोड़ा
जब अंजू कमलकांत ने इस पर हंगामा करने को मना किया, तो उनकी टेबल पर चढ़कर आम आदमी पार्टी से निगम पार्षद रेखा त्यागी ने उनका माइक तोड़ दिया. निगम पार्षद रेखा त्यागी को रोकने की काफी कोशिश की गई, लेकिन वो नहीं रुकी. उन्होंने किसी की नहीं सुनी और टेबल पर चढ़ माइक तोड़ दिया.
डोर-टू-डोर योजना का किया विरोध
इससे पहले कल डोर -टू -डोर योजना का विरोध जताते हुए आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने पूर्वी दिल्ली नगर निगम की बैठक में जमकर हंगामा किया था. आप पार्षदों ने मेयर की डेस्क तक पहुंच कर नारेबाजी की.
मेयर की मेज पर चढ़ी आप की महिला पार्षद
आज पूर्वी दिल्ली नगर निगम की स्पेशल बैठक में बजट पर चर्चा होनी थी. लेकिन बजट चर्चा के दौरान आम आदमी पार्टी डोर टू डोर योजना पर सवाल उठाते हुए वेल में पहुच कर नारेबाजी शुरू कर दी. आप पार्षद यहीं नहीं रुके. आप की महिला पार्षद मेयर की मेज पर चढ़ कर नारेबाजी करने लगी.
बुलाना पड़ा बाउंसर
मेयर अंजू कमलकांत के बराबार समझाने के बावजूद भी जब आप पार्षद नहीं माने और कई बार सत्ता पक्ष और विपक्षी पार्षद आमने-सामने हो गए. इसे देखते अंजू कमलकांत को बाउंसर को बुलाना पड़ा.
आप ने लगाया भ्रष्टाचार का आरोप
आप पार्षदों ने आरोप लगाया कि पूर्वी दिल्ली निगम की डोर टू डोर योजना को बिना सदन के पास कराए ही मेयर अंजू कमलकांत ने मंजूरी दे दी. इस योजना का वर्क आर्डर भी जारी कर दिया गया. आप पार्षद का कहना है कि सफाई कर्मचारियों के हित मे यह योजना नही है. आप का आरोप है कि कमिशन का खेल खेलने के लिए भारतीय जनता पार्टी शासित निगम ने ये योजना लाई है.