नई दिल्ली। फेडरेशन ऑफ ग्रुप हाउसिंग सोसायटी आईपी एक्सटेंशन ने पूर्वी दिल्ली में इंटर सोसायटी एनुअल स्पोर्ट्स टूर्नामेंट (स्पार्कल 2019- 20 ) का आयोजन किया है. जिसका उद्घाटन आईपी एक्सटेंशन के कृपाल अपार्टमेंट में एसीपी विजय सिंह ने किया.
इस मौके पर विधायक ओम प्रकाश शर्मा, निगम पार्षद अपर्णा गोयल, बबीता खन्ना और शशि चानना समेत आईपी एक्सटेंशन के अलग-अलग सोसाइटी के कई पदाधिकारी और सैकड़ों लोग मौजूद रहे.
बच्चों ने दिखाया करतब
उद्घाटन समारोह का मुख्य आकर्षण स्कूली बच्चों की ओर से कराटे का प्रदर्शन और आग के सर्कल में कूदकर करतब दिखाना रहा. फेडरेशन के महासचिव अजय गुप्ता ने बताया कि टूर्नामेंट करीब 1 महीने तक चलेगा. इस दौरान संस्कृतिक कार्यक्रम और फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा.
सभी उम्र के लोग ले रहे हिस्सा
अजय गुप्ता ने बताया कि टूर्नामेंट का अलग-अलग कार्यक्रम 14 विभिन्न सोसायटी और एक स्कूल परिसर में आयोजित किया जाएगा. इस प्रतियोगिता में 118 सोसायटी के करीब 2000 लोग भाग ले रहे हैं. इस टूर्नामेंट में बैडमिंटन, कैरम, शतरंज, टेबल, टेनिस, कराटे समेत कई खेल शामिल हैं. मुख्य रूप से इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को आउटडोर गेम्स के प्रति बढ़ावा देना है.