नई दिल्ली। देशभर में जगह-जगह सिटिजन अमेंडमेंट एक्ट को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है. वहीं दिल्ली के राजघाट पर इस एक्ट के समर्थन में हिंदू शरणार्थियों ने पूजा अर्चना की.
प्रदर्शन स्थल पर किया पूजा
वहीं इस प्रदर्शन में एक अलग तस्वीर भी देखने को मिली जहां पाकिस्तान से आए हिंदू शरणार्थी ने प्रदर्शन स्थल पर ही पूजा अर्चना की और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की. वहीं पूजा कर रहे दौलत राम ने कहा कि हर गुरुवार वह व्रत रखता हैं. उन्होंने कहा कि करीब 12 से 1 बजे के दौरान भगवान की पूजा अर्चना करनी होती है. लेकिन आज सिटीजन अमेंडमेंट एक्ट के समर्थन में प्रदर्शन करने के लिए राजघाट आना था तो सोचा कि प्रदर्शन के साथ ही पूजा कर लेंगे. वहीं पूजा कर रही राम गौरी ने कहा कि यह हम सभी शरणार्थियों के लिए एक खुशी का पल है.
हिंदू शरणार्थियों ने राजघाट पर किया खुशी का इजहार किया
वहीं समर्थन में प्रदर्शन कर रहे दौलत राम ने बताया कि साल 2013 में वह पाकिस्तान के सिंध प्रांत से भारत में आए थे और वह फिलहाल मजनू का टीले पर रहते हैं. उन्होंने कहा कि सिटीजन अमेंडमेंट एक्ट के जरिए अब हम सब सताए हुए लोगों को भारत की नागरिकता मिल गई है. यह हम सभी के लिए काफी खुशी का क्षण है. उसी खुशी का इजहार करने के लिए हम सभी राजघाट में प्रदर्शन करने के लिए इकट्ठा हुए हैं.
‘प्रदर्शनकारियों को एक्ट समझने की जरूरत’
वहीं उन्होंने कहा कि जो लोग सिटिजन अमेंडमेंट एक्ट का विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्हें इसे पढ़ने और समझने की जरूरत है कि यह एक्ट किसी की नागरिकता छीन नहीं रहा बल्कि जो सालों से सताए भी लोग थे अब उन्हें एक पहचान मिलने जा रही है.