नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार स्थित विद्या बाल भवन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के परिसर में बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. चैंपियनशिप में सैकड़ों की संख्या में युवा बॉडी बिल्डरों ने हिस्सा लिया. इस प्रतियोगिता में आकर्षण का केंद्र दिव्यांग बॉडी बिल्डर रहें.
दिव्यांग बॉडी बिल्डर ने दी प्रस्तुति
इनफर्नो क्लासिक बॉडी बिल्डिंग और फिजिक चैंपियनशिप नाम की इस प्रतियोगिता में आकर्षण का केंद्र दिव्यांग बॉडी बिल्डर रहें. उन्होंने अपनी प्रतिभा दिखाकर लोगों को प्रेरित किया.
चैंपियनशिप का आयोजन
द इनफर्नो क्लासिक बॉडी बिल्डिंग और फिजिक्स चैंपियनशिप के आयोजक मनोज ने बताया कि इंटरनेशनल फेडरेशन एनएबीबीए (NABBA) और डब्लयूएफएफ(WFF) की भारतीय फेडरेशन के साथ मिलकर पहली बार दिल्ली स्टेट चैंपियनशिप का आयोजन किया गया है. इस चैंपियनशिप में सैकड़ों की संख्या में बॉडी-बिल्डरों ने हिस्सा लिया .
लोगों को स्वास्थ्य के प्रति किया प्रेरित
आयोजकों में शामिल सुनील ने बताया कि इस चैंपियनशिप में दिव्यांग बॉडी बिल्डर ने भी हिस्सा लिया. दिव्यांग बॉडी बिल्डरों ने बॉडी बना कर लोगों को स्वास्थ्य के प्रति प्रेरित किया.
‘इस क्षेत्र में भी रोजगार की है संभावनाएं’
कई खिताब अपने नाम कर चुके बॉडी बिल्डर तरुण दत्ता ने बताया कि आज के दौर में युवा बॉडी बिल्डिंग को भी पेशे के रूप में देख रहे हैं. इस क्षेत्र में भी रोजगार की बहुत संभावनाएं हैं.