नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी के सांसद और पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर को जान से मारने की धमकी मिली है. अब इस मामले को लेकर गंभीर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्होंने मामले की जानकारी इंटेलिजेंस ब्यूरो को दे दी है. वह इस पूरे मामले की जांच कर रहीं है.
धमकी में ऐसी बात जो बता नहीं सकता
गंभीर ने कहा कि जिस नम्बर से कॉल आया था, उसमें रसिया लिखा हुआ था. धमकी में ऐसी बात बोली गई, जिसे बताया नहीं जा सकता है. सारी बात को इंटेलिजेंस ब्यूरो से साझा किया गया है. वह मामले की जांच कर रही है. गंभीर ने कहा कि धमकी देने वाला शख्स आवाज से इंडियन लग रहा था.
शांति के अपील
वहीं नागरिकता संसोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों से गंभीर ने शांति की अपील की है. गंभीर ने कहा कि कानून भारत के नागरिकों के खिलाफ नहीं है. देश को सभी धर्मों के लोगों ने बनाया है. इसपर सब का अधिकार है.