गाजियाबाद। देशभर में नागरिकता संशोधन एक्ट को लेकर प्रदर्शन हो रहा है. वहीं ,दूसरी तरफ वरिष्ठ नागरिकों का समूह जो इस कानून के समर्थन में उतरा है. बुधवार को गाजियाबाद की विभिन्न संस्थाओं के समाजसेवी और वरिष्ठ नागरिक जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और नागरिक संशोधन एक्ट पर अपना समर्थन दर्ज कराया. इस दौरान उन्होंने जिलाधिकारी को देश भर में हो रहे प्रदर्शनों को लेकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा.
सीनियर सिटीजन्स का कहना है कि जो लोग इस ऐक्ट का विरोध कर रहे हैं, उन पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जो लोग पथराव कर रहे हैं इनके पीछे कौन लोग हैं उनका पता लगाकर सरकार को उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने इस ऐक्ट को देश के हित के लिए लाभदायक बताया.रिटायर्ड एडिशनल कमिश्नर और सद विचार मंच के उपाध्यक्ष आर्यन पांडे ने कहा देशभर में नागरिकता संशोधन बिल को लेकर दुष्प्रचार हो रहा है. इसलिए हम लोग जिला अधिकारी के यहां ज्ञापन सौंपने आए हैं. उन्होंने कहा कि यह बिल देश के हित में है.