नई दिल्ली। साहित्य अकादमी ने 23 भाषाओं में वार्षिक साहित्य पुरस्कार देने की घोषणा की है. 25 फरवरी को इन 23 भाषाओं को चयनित कवियों और लेखकों को ये पुरस्कार दिए जाएंगे.
23 भाषाओं में पुरस्कारों की घोषणा
23 भाषाओं में सात कविता संग्रह, 4 उपन्यास, 6 कहानी-संग्रह, तीन निबंध-संग्रह, एक-एक कथेतर गद्य, आत्मकथा और जीवनी के लिए अकादमी ने पुरस्कारों की घोषणा की है. इन पुस्तकों में पूर्व विदेश राज्य मंत्री और कांग्रेस नेता शशि थरूर की पुस्तक ‘AN ERA OF DARKNESS’ भी शामिल है.
विशेष समिति ने किया चयनित
बता दें कि इन पुरस्कारों का चयन 23 भारतीय भाषाओं की निर्णायक समिति ने किया.निर्णायक समिति की बैठक में साहित्य अकादमी के अध्यक्ष डॉ. चंद्रशेखर भी शामिल रहे. हालांकि नेपाली भाषा के पुरस्कारों की घोषणा अभी नहीं की गई है.
25 फरवरी को मिलेगा सम्मान
ये पुरस्कार तमाम लेखकों और कवियों को एक जनवरी 2013 से 31 दिसंबर 2017 के दौरान पहली बार प्रकाशित पुस्तकों के आधार पर दिया जाएगा. सभी पुरस्कृत लोगों को एक ताम्रफलक, शॉल और 1 लाख रुपये की राशि दी जाएगी. घोषित पुरस्कार 25 फरवरी 2020 को नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में दिए जाएंगे.