नई दिल्ली। देश के अलग-अलग हिस्सों में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा है. बिहार की राजधानी पटना में जन अधिकार पार्टी के नेता पप्पू यादव ने बेड़ियां पहनकर नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.
आपको बता दें कि सीएए और एनआरसी के खिलाफ आज विपक्षी दलों द्वारा बिहार बंद का ऐलान किया गया है. इस दौरान गांधी सेतु पर बड़ा जाम देखने को मिला. वाहनों की कतारें जाम में फंसी रहीं और लोग परेशान दिखे. पटना ही नहीं बल्कि बिहार के अन्य इलाकों में भी बंद का खासा असर देखने को मिला. विपक्षी दलों के कार्यकर्ताओं ने बिहार भर में सीएए के खिलाफ प्रदर्शन किया.
पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कई इलाकों में जाकर ना केवल दुकानों को जबरन बंद कराया बल्कि कई वाहनों को भी अपना निशाना बनाया है। डाक बंगला चौराहा पर गुंडागर्दी करते हुए कार्यकर्ताओं ने कई गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए हैं।
देश भर में हो रहा है प्रदर्शन
कांग्रेस नेता हरीश रावत और रिपुन बोरा ने असम के गोहाटी में नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ विरोध में भाग लिया. वहीं दिल्ली में सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज सभी नागरिकों में डर है. मैं केंद्र सरकार से अपील करता हूं कि वह इस कानून को लागू न करे और युवाओं को रोज़गार दे.