दिल्ली। नागरिकता संशोधन एक्ट (CAA) के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन जारी है. आज एक बार फिर देश के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन जारी होगा, लेफ्ट पार्टियों ने आज भारत बंद का आह्वान किया है. प्रदर्शन को देखते हुए देश के कई हिस्सों में धारा 144 लगाई गई है. उत्तर प्रदेश, कर्नाटक के कई हिस्सों में बड़े प्रदर्शन की संभावना है. गृह मंत्रालय ने पुलिस और सुरक्षा बलों को अलर्ट पर रहने के आदेश दिए है.
नागरिकता कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के विरोध में माकपा और भाकपा सहित सभी वामदल बृहस्पतिवार को देशव्यापी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. दिल्ली में कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित, उमर खालिद समेत कई बड़े नेताओं को हिरासत में ले लिया गया है. दिल्ली के कुछ इलाकाें इंटरनेट सेवा अस्थायी रूप से बंद की हैं. इंटरनेट बंद करने को लेकर सबसे बड़ा कारण ये भी है क्योंकि जो भी प्रदर्शन हो रहे हैं वो व्हाट्सएप ग्रुप की वजह से हो रहे हैं. इसको लेकर कोई दल सामने नहीं आया है.
वामदलों की ओर से बुधवार को जारी संयुक्त वक्तव्य के अनुसार माकपा, भाकपा, भाकपा माले, फॉरवर्ड ब्लॉक और रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी सहित अन्य वाम संगठनों की सभी प्रदेश और जिला इकाई देश के सभी जिला मुख्यालयों पर बृहस्पतिवार को सीएए और एनआरसी के विरोध में प्रदर्शन करेंगे.
बयान के अनुसार इस कड़ी में राष्ट्रीय राजधानी में भी विशाल धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया है. इसमें सभी वामदलों के वरिष्ठ नेताओं के नेतृत्व में मंडी हाऊस से शहीदी पार्क तक शांति मार्च का आयोजन किया गया है. इसके पहले मंडी हाऊस पर आयोजित जनसभा को माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी और भाकपा के महासचिव डी राजा सहित अन्य वामदलों और संगठनों के नेता संबोधित करेंगे.
येचुरी ने सोशल मीडिया पर अपने एक संदेश में पार्टी कार्यकर्ताओं से अपने जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर जनविरोधी कानून सीएए का पुरजोर विरोध करने की अपील की, जिससे सरकार को इसे वापस लेने पर मजबूर किया जा सके.
उन्होंने कहा, ‘मोदी शाह सरकार ने सीएए और एनसीआर के माध्यम से देश के सामाजिक सौहार्द्र को ठेस पहुंचाने का प्रयास किया है. ये कानून लोगों को धर्म के आधार पर बांटने वाला साबित होगा. सरकार बेरोजगारी, आर्थिक बदहाली और महिला हिंसा जैसे ज्वलंत मुद्दों से देश की जनता का ध्यान बंटाने के लिये एनआरसी और सीएए का शिगूफा छोड़ा है.’
दोपहर 12 बजे से लेफ्ट पार्टियों का मार्च मंडी हाउस से शुरू होगा जोकि शहीद पार्क तक जारी रहेगा. इसके अलावा दूसरा प्रोटेस्ट 11 बजे से लालकिले से शुरू होकर शहीद पार्क तक चलेगा. राजधानी दिल्ली के अलावा कर्नाटक के बेंगलुरु में भी आज बड़ा विरोध प्रदर्शन है. हम भारत के लोग बैनर के तले कई संगठनों ने बेंगलुरु में प्रदर्शन का ऐलान किया है. हालांकि, पहले ही बेंगलुरु में धारा 144 लगा दी गई है और प्रदर्शन को इजाजत नहीं दी गई है.
बिहार में रोकी ट्रेन
बिहार के कुछ इलाकों में लेफ्ट कार्यकर्ताओं ने ट्रेन को रोक दिया. बिहार के दरभंगा स्थित लाहिरासराय रेलवे स्टेशन पर CPI-M के कार्यकर्ताओं ने नागरिकता कानून और एनआरसी के खिलाफ रेलवे ट्रैक को ब्लॉक कर दिया. वहीं दूसरी तरफ ऑल इंडिया स्टूडेट्स फेडरेशन (एआईएसएफ) के सदस्यों ने सीएए और एनआरसी के खिलाफ पटना के राजेंद्र नगर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रोकी है. पुलिस ने कई लोगो को अभी तक हिरासत में लिया है. स्वराज इंडिया समेत कुल 60 संगठन आज लालकिले से अपने प्रदर्शन की शुरुआत करेंगे. हालांकि, दिल्ली पुलिस ने इस प्रदर्शन की इजाजत नहीं दी है.
दिल्ली में धारा 144, मैट्राे बंद, गिरफ्तारियां
बंद के मद्देनज़र दिल्ली के लालकिले इलाके, नॉर्थ ईस्ट जिले सहित कई इलाकों में धारा 144 लगा दी गई है. इस दौरान चार से अधिक लोग एक साथ बाहर नहीं रह सकते हैं. बंद और प्रदर्शन को देखते हुए कई मेट्रो स्टेशन पर सुबह से ही एंट्री-एग्जिट बंद कर दी गई हैं. दिल्ली पुलिस ने लालकिले इलाके में प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया है. प्रदर्शन कर रहे योगेंद्र यादव को भी हिरासत में ले लिया गया है.
बेंगलुरु में पुलिस सतर्क
नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ बेंगलुरु में आज बड़े प्रदर्शन की आशंका है, इसी के मद्देनज़र पुलिस कड़ी कर दी गई है. कर्नाटक सीएम बीएस. येदियुरप्पा ने सीनियर अधिकारियों के साथ बैठक की है. नागरिकता संशोधन एक्ट के मद्देनज़र हैदराबाद पुलिस ने ट्वीट किया है कि आज किसी भी रैली, प्रदर्शन की इजाजत नहीं दी गई है. कर्नाटक के कुलबर्गी क्षेत्र में प्रदर्शन कर रहे इतिहासकार रामचंद्र गुहा समेत 20 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया गया है.
पूरे यूपी में लागू है धारा 144, लखनऊ में मेट्रो बंद
यूपी में पहले से ही धारा 144 लगी है. डीजीपी ओ पी सिंह ने एक ट्वीट कर कहा है कि कोई भी धारा 144 का उल्लंघन न करें। अभिभावक बच्चों को समझाएं कि किसी भी सम्मेलन का हिस्सा न बने अन्यथा वैधानिक कार्यवाही की जाएगी. लखनऊ में प्रदर्शन को देखते हुए मेट्रो को बंद किया गया है. परिवर्तन चौक से लेकर केडी सिंह बाबू मेट्रो स्टेशन तक शाम पांच बजे तक मेट्रो बंद रहेगी.