वाशिंगटन / मुंबई। बीते कई दिनों की रिकॉर्ड तेजी के बाद भारतीय शेयर बाजार में सुस्ती देखने को मिल रही है. दरअसल, अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ महाभियोग का प्रस्ताव हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव से पास हो गया है. अमेरिका की इस राजनीतिक हलचल का असर भारतीय शेयर बाजार पर पड़ा है.
सेंसेक्स और निफ्टी का ये रहा हाल
शुरुआती 20 मिनटों में सेंसेक्स करीब 40 अंक तक टूटकर 41,530 के नीचे पहुंच गया तो वहीं निफ्टी करीब 10 अंक लुढ़क कर 12,215 अंक के नीचे आ गया. बता दें कि बुधवार को कारोबार के अंत में सेंसेक्स 206.40 अंक की तेजी के साथ 41,558.57 अंक पर बंद हुआ तो वहीं निफ्टी 56.65 अंक की तेजी के साथ 12 हजार 221 अंक के पार पहुंच गया.
कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 41614.77 अंक के रिकॉर्ड स्तर को छू लिया था. सेंसेक्स का ये ऑल टाइम हाई है. शुरुआती कारोबार में बैंकिंग सेक्टर के शेयर धड़ाम हो गए. सबसे अधिक गिरावट यस बैंक के शेयर में रही. इसके अलावा इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, कोटक बैंक के शेयर में भी सुस्ती देखने को मिली.
टाटा ग्रुप के शेयरों का हाल
गुरुवार के कारोबार के दौरान बीएसई इंडेक्स में टाटा मोटर्स और टीसीएस के शेयर में मामूली बढ़त दर्ज की गई. बता दें कि राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) ने बुधवार को साइरस मिस्त्री को पुन: टाटा संस का चेयरमैन बनाने का आदेश दिया है. इसके साथ ही कार्यकारी चेयरमैन एन.चंद्रशेखरन की नियुक्त को अवैध करार दिया.
अमेरिका में क्यों मची है हलचल ?
दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ महाभियोग का प्रस्ताव हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव से पास हो गया है. यूक्रेन विवाद के बाद स्पीकर नैन्सी पॉलोसी ने डोनाल्ड ट्रंप पर पद का दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए महाभियोग लाने की बात की थी. गुरुवार को महाभियोग प्रस्ताव को पास कर दिया गया है. हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव में प्रस्ताव पास होने के बाद अब ये सीनेट में जाएगा, जहां पर डोनाल्ड ट्रंप पर लगाए गए आरोपों का एक ट्रायल किया जाएगा. ट्रायल के बाद सीनेट में इन प्रस्तावों पर मतदान होगा.