पूर्वी दिल्ली। नागरिकता कानून के विरोध को लेकर देशव्यापी विरोध के साथ दिल्ली में हो रहे हिंसक विरोध और प्रर्दशनों को देखते हुए पूवी दिल्ली जिला पुलिस पूरी तरह सतर्क व चाक चौबंद है . पूर्वी दिल्ली की प्रीत विहार पुलिस ने गुरूवार को इलाके के मल्टीप्लेक्स और मॉल की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और सुरक्षा के लिए मॉल के प्रबंधकों के साथ मीटिंग कर सुरक्षा से जुड़े उपायों काे लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
प्रीति विहार थाने के एसएचओ महेन्द्र कुमार मिश्रा ने अपने क्षेत्र के शांपिंग कॉम्पलेक्स और मॉल की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए इलाके के सबसे बड़े मॉल वी3एस मॉल का निरीक्षण किया।
एसएचओं मिश्रा ने मॉल के निदेशक, प्रबंधक और ऑपरेशन हेड विनीत कांत पाराशर के साथ मॉल में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर समस्त अधिकारियों संग बैठक की और सुरक्षा से जुड़े मुद्दो पर संतोष व्यक्त किया साथ ही कुछ आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। उन्हाेंने माॉल के सीसीटीवी कंट्राेल का निरीक्षण कर मॉल प्रबंधकाें का जरूरी हिदायतें दी, जिसे मॉल के निदेशक विनीत कांत ने तत्काल अमल में लाने का भराेसर दिलाया। विनीत कांत पाराशर ने कहा कि लाेगाें की सुरक्षा व कानून का पालन उनकी प्राथामिकता है।
थाना प्रभारी से सलाह मशविरा करने के बाद विनीत कांत ने तत्काल सुरक्षा उपायों के तहत अपने सुरक्षा प्रबंधकों को इस पर अमल का आदेश दिया। बैंठक के बाद थाना प्रभारी मिश्रा ने पूरे मॉल की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेकर सीसीटीवी कंट्रोल रूम व अन्य जगहों का निरीक्षण किया। पुलिस के सुरक्षा उपायों को को लेकर मॉल में आने वाले लोगों ने भी पुलिस के प्रयासों की सराहना की।