दिल्ली । CAA और NRC के विरोध करने के दौरान रविवार को हुए हिंसा के मामले में पुलिस ने ओखला से कांग्रेस के पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद खान के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. जामिया नगर थाने में दर्ज इस मामले में छह और लोगों को आरोपी बनाया गया है.
क्राइम ब्रांच कर रही जांच
रविवार को प्रदर्शन के दौरान हुए हिंसा के बाद पुलिस ने इस पूरे मामले में दो एफआईआर दर्ज की है. पूरे मामले की जांच क्राइम ब्रांच कर रही है. इस पूरे मामले में अब तक 10 आरोपियों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है.
ओखला विधानसभा क्षेत्र से रहे हैं विधायक
बता दें कि आसिफ मोहम्मद खान ओखला विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे हैं. वह 2009 में उपचुनाव और साल 2013 में विधानसभा चुनाव जीते थे. रविवार को हुई हिंसक घटनाओं में डीटीसी की चार बसों के साथ ही सरकारी और निजी वाहनों में तोड़फोड़ की गई थी और कुछ वाहनों में आग लगा दी गई थी.
रविवार को प्रदर्शन के दौरान हुए हिंसा के बाद जामिया प्रशासन के द्वारा पुलिस पर यह आरोप लगाया गया था कि पुलिस बिना अनुमति के यूनिवर्सिटी कैंपस में दाखिल हुई. साथ ही इस पूरे मामले में बताया जा रहा है कि यूनिवर्सिटी प्रशासन के द्वारा पुलिस को शिकायत दी गई है.