नई दिल्ली। सोमवार को पूर्वी दिल्ली नगर निगम की बैठक का आयोजित की गई. जिसमें स्थायी समिति के चेयरमैन संदीप कपूर ने वित्तीय वर्ष 2019-20 का संशोधित बजट और आगामी वित्त वर्ष 2020-21 का अनुमानित बजट अनुमान पेश किया.
इस दौरान संदीप कपूर ने अपने बजट में पार्षदों के फंड को बढ़ा कर 1 करोड़ करने की घोषणा की. संदीप ने कहा कि पूर्वी दिल्ली का कुल क्षेत्रफल 106 वर्ग किलोमीटर है, जो कि दिल्ली के क्षेत्रफल का कुल 8% है. पूर्वी दिलो में जनसंख्या का घनत्व बहुत अधिक है. क्षेत्रफल की दृष्टि से दिल्ली का केवल 8% और जनसंख्या की दृष्टि से दिल्ली का 35% यानी लगभग 45 लाख आबादी पूर्वी दिल्ली में निवास करती है.
दिल्ली सरकार ने नहीं दिया फंड
संदीप कपूर ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने चौथे वित्त आयोग की सिफारिश लागू नहीं की साथ ही पांचवें वित्त आयोग की सिफारिश को भी आधा अधूरा लागू किया गया. उन्होंने कहा कि आप सरकार ने निगम को दिए जाने वाले फंड में कटौती की, साथ ही कई मदों में पैसे भी नहीं दिए गए.
आंतरिक स्रोत बढ़ाया गया
चेयरमैन ने कहा कि नगर निगम आंतरिक सोर्स को बढ़ाने के लिए लगातार कोशिश कर रहा है. ज्यादा से ज्यादा प्रॉपर्टी टैक्स के दायरे में आए इसके लिए मकानों का सर्वे किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि खाली पड़ी जगह पार्किंग के लिए देकर भी आय बढ़ाया जा रहा है इसके अलावा नए यूनीपोल के लिए जगह सुनिश्चित की जा रही है. उन्होंने कहा कि कम्युनिटी सेंटर की छत को मोबाइल नेटवर्क कंपनियों को भी टॉवर लगाने के लिए किराए पर दिए जाने की योजना है.
पार्षदों को क्षेत्र के विकास के लिए 1 करोड़
कपूर ने कहा कि पार्षदों को क्षेत्र के विकास के लिए 1 करोड़ रुपये दिए जाने की कोशिश की जाएगी, ताकि वह अपने- अपने वार्ड में विकास कार्य कर सकें. चेयरमैन ने कहा कि कर्मचारियों को वेतन देने के लिए पूर्वी निगम आत्मनिर्भर हो गया है , निगम के पास एक महीने का एडवांस वेतन फंड है.
पहाड़ बन चुके गाजीपुर डंपिंग यार्ड के लिए कई योजना
कपूर ने कहा कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम गाजीपुर डंपिंग यार्ड में जमा कूड़े के पहाड़ को खत्म करने के लिए प्रयासरत है. कई सारी एजेंसियों से बात कर इसके निस्तारण के उपाय ढूंढे जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अपने स्तर पर भी कई सारी मशीनरी वहां लगाई गई हैं.
टैक्स नहीं बढ़ेगा
मीटिंग के दौरान संदीप कपूर ने कहा कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम कोई नया टैक्स नहीं लगा रहा है, और ना ही किसी भी कर को बढ़ा रहा है. पूर्वी दिल्ली नगर निगम क्षेत्र की जनता पर कोई भी बोझ नहीं डालना चाहता.