नई दिल्ली। कड़कड़डूमा कोर्ट में हुए बार एसोसिएशन के चुनाव में वकील वीके सिंह को अध्यक्ष चुना गया है. इसके अलावा अनिरुद्ध चौहान को उपाध्यक्ष, मनोज चौहान को सचिव, रविंद्र बंसल को संयुक्त सचिव और दीपिका गुप्ता को लेंडी मेंबर एग्जिक्यूटिव चुना गया है. इसके अलावा विनय ढाका को कोषाध्यक्ष, विशाल श्योरान को लाइब्रेरी इंचार्ज, प्रशांत शर्मा को मेंबर एग्जीक्यूटिव और संदीप चौधरी को भी मेंबर एग्जीक्यूटिव निर्वाचित किया गया है.
तीस हजारी कोर्ट में दोबारा होंगे चुनाव
गौरतलब है कि कड़कड़डूमा कोर्ट के साथ ही तीस हजारी कोर्ट में भी बार एसोसिएशन के चुनाव हुए थे. लेकिन तीस हजारी कोर्ट में मतगणना के दौरान कुछ गड़बड़ियां सामने आने के बाद दोबारा चुनाव के आदेश दिए गए थे. अब तीस हजारी कोर्ट में 16 दिसंबर को मतदान होगा.
क्या है बार एसोसिएशन और बार काउंसिल ?
आपको बता दें कि बार एसोसिएशन निचली अदालतों में वकीलों का एक संगठन है. हर दो साल में इसके चुनाव होते हैं. ये एसोसिएशन वकीलों के प्रोफेशनल एथिक्स के लिए जिम्मेदार होते हैं. निचली अदालतों में बार एसोसिएशन होते हैं जबकि राज्य स्तर पर बार काउंसिल होते हैं.
ऐसे होते हैं बार काउंसिल के चुनाव
सभी निचली अदालतों के बार एसोसिएशन के सदस्य राज्य बार काउंसिल के पदाधिकारियों और सदस्यों का चुनाव करते हैं. उसके बाद सभी राज्यों के प्रतिनिधि ऑल इंडिया बार काउंसिल के अध्यक्ष और सदस्यों का चुनाव करते हैं. अदालतों के बार एसोसिएशन के सदस्य राज्य बार काउंसिल के पदाधिकारियों और सदस्यों का चुनाव करते हैं। उसके बाद सभी राज्यों के प्रतिनिधि ऑल इंडिया बार काउंसिल के अध्यक्ष और सदस्यों का चुनाव करते हैं.