लखनऊ। अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा पंजीकृत की प्रदेश कार्यकारिणी की छमाही बैठक उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में विधायक निवास, दारुलशफा के हॉल नंबर 1 में दिनांक 15 दिसंबर 2019 दिन रविवार को आयोजित की गई। जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित बी डी शर्मा राष्ट्रीय संरक्षक शिवलाल कृष्णात्रे, राष्ट्रीय महामंत्री शिव मोहन भारद्वाज, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष के सी गौड़, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष प्रमोद हितेषी, सह कोषाध्यक्ष हुकम चंद शर्मा, राष्ट्रीय सचिव अतुल आत्रे आदि राष्ट्रीय पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष पंडित त्रिभुवन शर्मा कार्यक्रम का संचालन प्रदेश महामंत्री आचार्य राजेश ने किया
कार्यक्रम में अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के युवा के राष्ट्रीय संयोजक पंडित चिन्मय भारद्वाज जी अपनी युवा टीम के साथ उपस्थित रहे। मेरठ मंडल के अध्यक्ष राधेश्याम शर्मा, मुरादाबाद मंडल के अध्यक्ष हरिदत्त शास्त्री व अन्य मंडलों के अध्यक्ष भी उपस्थित रहे। सभा में कुछ महत्वपूर्ण पदाधिकारियों की नियुक्ति का निर्णय लिया गया। जिसमें पंडित शोभित मिश्रा मेरठ रत्न को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली एनसीआर का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। युवा संयोजक ने भी नई नियुक्तियां की। जिसमें शैलेंश अग्निहोत्री को अवध प्रांत का अध्यक्ष, सुनील अवस्थी को लखनऊ मंडल का अध्यक्ष बनाया गया, अंशुल मिश्रा को लखनऊ का जिला अध्यक्ष रोमेश मिश्रा को जिला अध्यक्ष सीतापुर नियुक्त किया गया। राष्ट्रीय महामंत्री पंडित शिव मोहन भारद्वाज ने सभी को नियुक्ति पत्र प्रदान किए एनसीआर अध्यक्ष पंडित शोभित मिश्रा राष्ट्रीय अध्यक्ष बी डी शर्मा को आश्वस्त किया, भारत की राजधानी दिल्ली में एक बड़ा सम्मेलन किया जाएगा ।पंडित चिन्मय भारद्वाज ने अपने विचार रखे । सभी ने उनके कार्य की सराहना की महामंत्री द्वारा प्रदेश के लिए पांच प्रस्ताव रखे गए, जो ध्वनि मत से पारित हुए।
कार्यक्रम में बागपत के अध्यक्ष सुरेश चंद कौशिक, बड़ौत के अध्यक्ष रविंद्र भारद्वाज ,मेरठ के महामंत्री विनोद शर्मा, हापुड़ के अध्यक्ष ,सुधीर शर्मा सुरेंद्र शर्मा लहचौड़ा वाले उपस्थित रहे ।युवा के प्रदेश संयोजक पदम आदित्य ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जी को सम्मानित किया ।कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक वोटों से जीतने वाले साहिबाबाद के यशस्वी विधायक सुनील कुमार शर्मा जी भी उपस्थित रहे ।सभा के पदाधिकारियों ने उनको पंचायती राज्य समिति का सभापति बनने की हार्दिक बधाई दी, तथा उन्हें सम्मान चिन्ह देकर पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया श्री शर्मा जी ने कहा कि मैं सदैव ब्राह्मण सभा का सम्मान करता हूं। क्योंकि ब्राह्मण सभा से केवल ब्राह्मण समाज का हित नहीं होता, बल्कि दूसरे समाजों का भी हित होता है क्योंकि उनको देखकर दूसरे समाज भी उन्हीं के बताए रास्ते पर चलने का प्रयास करते हैं। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पंडित सुरेंद्र पांडे ने प्रदेश कार्यसमिति से आव्हान किया की प्रदेश अध्यक्ष सभी जिला अध्यक्षों को निर्देशित करें कि वे अपने-अपने जिले में अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा का कार्यालय खोलें ताकि किसी ब्राह्मण को यदि कोई परेशानी हो, तो वह कार्यालय पर जाकर जिला अध्यक्ष को लिखित में शिकायत कर सके राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित बीडी शर्मा जी ने कहा कि सर्वप्रथम गाजियाबाद में अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा का कार्यालय खोला जाएगा उसी की तर्ज पर उत्तर प्रदेश एवं अन्य प्रदेशों में भी जिला अध्यक्षों के कार्यालय एक ही पैटर्न पर खोले जाएंगे सभा का समापन प्रदेश अध्यक्ष त्रिभुवन शर्मा ने किया