गाज़ियाबाद

गाजियाबाद में उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी नागरिक पुलिस का दीक्षान्त समारोह संपन्न

गाजियाबाद । पुलिस लाइन्स गाजियाबाद में सोमवार को परेड ग्राउण्ड में उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी नागरिक पुलिस का दीक्षान्त समारोह भव्यता के साथ आयोजित किया गया। दीक्षान्त समारोह पर परेड में जनपद सीतापुर से इस जनपद को आरटीसी हेतु आवंटित 168 रिक्रूट आरक्षियों ने भाग लिया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि आलोक सिंह, पुलिस महानिरीक्षक मेरठ परिक्षेत्र द्वारा परेड की सलामी ली गई। दीक्षान्त परेड के परेड कमाण्डर प्रथम रिक्रूट आरक्षी 54 विशाल सिंह, परेड कमाण्डर द्वितीय रिक्रूट आरक्षी 106 अर्पित तथा परेड कमाण्डर तृतीय रिकूट आरक्षी 131 शुभम नियुक्त थे। जिनकी कमाण्ड पर परेड द्वारा 5 वीं वाहिनी सी0आई0एस0एफ0 बैण्ड यूनिट की धुन पर उच्चकोटि का मार्च पास्ट किया गया। मुख्य अतिथि ने परेड के निरीक्षण के उपरान्त परेड को सम्बोधित किया तथा सभी रिक्रूट आरक्षियों को कतर्व्य के प्रति ईमानदारी एवं सत्यनिष्ठा की शपथ ग्रहण करायी गयी। इस अवसर पर परेड ग्राउण्ड को उच्च कोटि का सजाया गया था। सलामी मंच के चारों ओर विभिन्न प्रकार की रंगोली बनायी गयी थी।

सम्पूर्ण परेड ग्राउण्ड पर रंगीन कपडे के बैनरों एवं गुब्बारों से राष्ट्रीय ध्वज का प्रतीक ‘‘तिरंगा’’ प्रदर्शित किया गया, जो परेड ग्राउण्ड की भव्यता को बढा रहे थे, परेड ग्राउण्ड पर जगह-जगह लोहे के पोल लगाकर झण्डे फहरायें गये थे।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, गाजियाबाद, सुधीर कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर , मनीष कुमार मिश्र, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण/लाइन्स, नीरज कुमार जादौन, अधीक्षक अपराध,प्रकाश कुमार, सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्रा0 इन्द्रापुरम, केशव कुमार, क्षेत्राधिकारी सदर, सुश्री अंशु जैन, क्षेत्राधिकारी यातायात, महीपाल सिंह, मुख्य अग्निशमन अधिकारी, सुनील कुमार व अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। दीक्षान्त परेड समारोह की सम्पूर्ण व्यवस्था मुनेन्द्र प्रताप सिंह चौहान, प्रतिसार निरीक्षक, गाजियाबाद की निगरानी में संपन्नन हुई।

इस दीक्षान्त समारोह में आर0टी0सी0 के बाहय एवं अन्तः विषय की परीक्षा में उच्च स्थान
प्राप्त करने वाले रिक्रूट आरक्षियों को मुख्य अतिथि आलोक सिंह, पुलिस महानिरीक्षक मेरठ परिक्षेत्र, मेरठ द्वारा पुरस्कार प्रदान किये गये। रिक्रूट आरक्षी 107 वेदप्रकाश ने सर्वाधिक अंक प्राप्त कर आर0टी0सी0 में सर्वांग सर्वोत्तम स्थान प्राप्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com