नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली नगर निगम की ओर से गीता कॉलोनी में बनाए गए 5000 किलोग्राम प्रतिदिन की क्षमता वाले जैविक गैस संयंत्र का उद्घाटन पूर्वी दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर ने किया . इस मौके पर मेयर अंजू कमलकांत ,स्थाई समिति के अध्यक्ष संदीप कपूर ,नेता सदन निर्मल जैन, शाहदरा दक्षिणी क्षेत्र की चेयरमैन कंचन महेश्वरी, पर्यावरण प्रबंधन सेवा समिति के अध्यक्ष के के अग्रवाल सहित अनेक पार्षद और निगम के अधिकारी मौजूद रहे.
पूर्वी दिल्ली को स्वच्छ बनाना प्राथमिकताइस मौके पर गौतम गंभीर ने कहा कि संयंत्र में बायोलॉजिकल प्रोसेस से जैविक गैस का निर्माण किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम की ओर से उठाया गया ये कदम पर्यावरण हितैषी है . जैविक गैस, खाना पकाने और प्रकाश व्यवस्था के लिए ऊर्जा की आपूर्ति करती है. साथ ही यह उच्च गुणवत्ता वाली खाद बनाता है. गंभीर ने कहा कि पूर्वी दिल्ली को स्वच्छ बनान उनकी प्राथमिकता है .5000 किलोग्राम से बनेगी 500 किलोवाट बिजली,740 ग्राम खादइस मौके पर अंजू कमलकांत ने कहा कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम ठोस कूड़ा प्रबंधन नियम 2016 और उप नियम 2018 को लागू करने की दिशा में इस जैविक गैस संयंत्र की स्थापना की गई है. उन्होंने बताया कि संयंत्र से प्रतिदिन 5000 किलोग्राम गीले कूड़े का वैज्ञानिक तरीके से निष्पादन होगा, जिससे प्रतिदिन 500 किलो वाट बिजली बनेगी. इसके अलावा 750 किलो जैविक खाद बनाई जाएगी. वहीं, महापौर ने कहा कि इस संयंत्र की स्थापना से गाजीपुर लैंडफिल साइट पर कूड़े के भार को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी. इस दौरान स्थाई समिति के अध्यक्ष संदीप कपूर ने कहा कि इस जैविक गैस संयंत्र बनाने में करीब 160 लाख रुपए की लागत आई है, जिसका भुगतान शहरी विकास कोष ने किया है.
दिल्ली में जीती बीजेपी तो झुग्गी-झोपड़ी वालों को मिलेगा पक्का मकान
इसके अलावा शाहदरा जिला की गीता कॉलोनी में शनिवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें बीजेपी की तरफ से पूर्वी दिल्ली से सांसद गौतम गंभीर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर हमला बोला. वहीं, इस मौके पर उन्होंने दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने पर लोगों को झुग्गी-झोपड़ी की जगह दो कमरे का मकान देने का वादा किया.
गौतम गंभीर ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि तीन महीने बाद दिल्ली में विधानसभा चुनाव हैं. अगर इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली में सरकार बनती है तो लोगों को झुग्गी झोपड़ी की जगह पर दो कमरे का पक्का मकान बनाकर दिया जाएगा.
गौतम गंभीर ने कहा कि दिल्ली सरकार ने जनता के लिए कुछ नहीं किया है. सरकार ने सिर्फ बड़े-बड़े होर्डिंग्स लगाने का काम किया है. गंभीर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी वही वादे करती है जो पूरा कर सकती है.