नई दिल्ली । राजधानी दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके में शुक्रवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान पुलिस ने जवाबी फायरिंग करते हुए एक बदमाश को धर दबोचा जबकि 3 बदमाश अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गए. पुलिस ने घायल बदमाश से एक पिस्टल, दो जिंदा कारतूस व एक मोटरसाइकिल बरामद की है.
पुलिस के मुताबिक देर शाम लक्ष्मी नगर पुलिस गश्त कर रही थी. तो आईटीओ लूप के पास पुलिस ने देखा कि मोटरसाइकिल पर सवार चार बदमाश बंदूक की नोक पर किसी शख्स को लूटने की कोशिश कर रहे थे. पर पुलिस को देख भाग खड़े हुए. पुलिस ने जब उनका पीछा किया तो उन्होंने हवा में फायरिंग कर दी. पुलिस से बचते हुए दो बदमाश फरार हो गए. लेकिन गीता कॉलोनी की तरफ जा रहे अन्य दो बदमाशों को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी.
गाजियाबाद का रहने वाला है बदमाश
जवाब में पेट्रोलिंग टीम के साथ एसआई राहुल ने भी जवाबी फायरिंग की. जिसमें एक बदमाश घायल हो गया, जिसकी पहचान वलीम वली के रूप में हुई है. वलीम गाजियाबाद का रहने वाला है. बाइक पर सवार वलीम का दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठा फरार हो गया.डीसीपी पूर्वी दिल्ली जसमीत सिंह ने बताया की घायल बदमाश वालीम वली को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. साथ ही फरार आरोपियों की तलाश जारी है.