देश

पहाड़ों पर भारी बर्फबारी के बीच दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश, गिरे ओले

दिल्ली। दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में गुरुवार शाम पहले तो बूंदाबांदी हुई, फिर रात 9 बजे के करीब झमाझम बारिश हुई. मौसम विभाग के मुताबिक, आगे तेज हवा के साथ बारिश और ओले भी पड़ने के आसार हैं.

वहीं ग्रेटर नोएडा के कई इलाकों में ओला गिरने की खबर भी सामने आई है. भारी बारिश के बाद दिल्ली और नोएडा में तापमान काफी नीचे आ गया है. जिससे मौसम काफी सर्द हो गया है.

वहीं बारिश की वजह से प्रदूषण का स्तर भी काफी नीचे आया है. बता दें कि पिछले एक हफ्ते से दिल्ली और आसपास के इलाकों में वायु गुणवत्ता ‘खतरनाक’ स्तर पर पहुंच गया था. एयर इंडिया ने ट्वीट कर बताया कि दिल्ली में भारी बारिश और भीड़ की वजह से इन फ्लाइट्स को डायवर्ट किया गया है.

weather delhi के लिए इमेज नतीजे"

मौसम विभाग के मुताबिक, आगे तेज हवा के साथ बारिश और ओले भी पड़ने के आसार हैं. जिससे ठंड और बढ़ेगी. आने वाले दिनों में ठिठुरन बढ़ेगी. वहीं अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट देखी जाएगी.

गुरुवार सुबह जब लोग घर से बाहर निकले तो उनका सामना फॉग से हुआ. फॉग इतनी ज्यादा थी कि सूरज की रोशनी भी धीमी पड़ जा रही थी. हालांकि दिन चढ़ते-चढ़ते धूप खिली लेकिन प्रदूषण का स्तर ‘अत्यंत गंभीर’ श्रेणी में बना हुआ था.

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को दिल्ली और एनसीआर में निर्माण गतिविधियों पर प्रतिबंध को आंशिक रूप से हटा दिया था. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की सिफारिशों के बाद शीर्ष अदालत ने 12 घंटों के लिए सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक निर्माण कार्य करने की अनुमति दे दी है.

उत्तराखंड में गुरुवार को सीजन का सर्वाधिक हिमपात

snowfall in badrinath के लिए इमेज नतीजे"
बर्फ की सफेद चादर से ढका केदारनाथ

उत्तराखंड में गुरुवार को इस सीजन का सर्वाधिक हिमपात हुआ जिससे पूरा प्रदेश शीतलहर की चपेट में आ गया है. प्रदेश के उच्च गढवाल हिमालयी क्षेत्रों में बुधवार रात से लगातार हिमपात हो रहा है जिससे केदारनाथ और बदरीनाथ मंदिर समेत अनेक इलाकों ने बर्फ की सफेद चादर ओढ ली है.

हिमपात से खुश पर्यटक चमोली में स्थित प्रसिद्ध स्की रिजार्ट औली की तरफ उमड़ पड़े हैं और उसके बर्फ से लबालब ढलानों पर स्कीइंग का मजा ले रहे हैं.

पहाड़ों पर बर्फबारी और मैदानी इलाकों में लगातार बारिश होने से पूरा राज्य कड़ाके की ठंड की चपेट में है और ठिठुरन बढ़ गयी है.

मौसम विभाग का कहना है कि बारिश और हिमपात का यह क्रम अगले एक-दो दिन और जारी रह सकता है. फिलहाल ठंड से राहत मिलने की कोई संभावना नहीं है.

राज्य भर में भारी हिमपात और बारिश की मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनजर राज्य के कई जिलों में कल सरकारी और निजी स्कूल बंद रखने के आदेश दिये गये हैं.

राजधानी देहरादून में भी राज्य के अन्य हिस्सों की तरह बुधवार रात से शुरू हुई बारिश लगातार जारी रही जिसके चलते शहर में चहल-पहल भी अन्य दिनों की अपेक्षा कम दिखायी दी और लोग ज्यादातर घरों में ही दुबके रहे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com