नई दिल्ली/गाजियाबाद। दिल्ली में घटित आगजनी की घटना को लेकर जनपद गाजियाबाद का जिला प्रशासन अलर्ट पर है. जनपद में कहीं पर भी ऐसी घटना घटित न होने पाए इस उद्देश्य से जिला मजिस्ट्रेट अजय शंकर पांडेय ने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने सभी को तत्काल प्रभाव से कार्रवाई सुनिश्चित करने के आदेश दिए.
बंद होंगे आवासीय कॉलोनियों में स्थित कारखाने
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि यदि कहीं पर भी आवासीय कालोनियों में घातक कारखाने संचालित हो रहे हैं. ऐसे प्रकरणों में नगर विकास, जीडीए, प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड, उद्योग विभाग, श्रम विभाग तथा अन्य संबंधित अधिकारियों के द्वारा तत्काल अभियान चलाकर उन्हें बंद करने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए.
अवैध कारखानों के कटेंगे बिजली के कनेक्शन
जिलाधिकारी ने कहा कि जो औद्योगिक इकाइयां खतरनाक प्रकृति की हैं और अवैध रूप से संचालित हो रही हैं. ऐसी खतरनाक प्रकृति के कारखानों के तत्काल विद्युत कनेक्शन दिए जाएं.
जिलाधिकारी ने समीक्षा के दौरान पाया कि उद्योग विभाग से बहुत से कारखानों के द्वारा पंजीकरण किसी और कार्य के लिए करवाया गया है और वहां पर कोई और ही कार्य संचालित किया जा रहा है. जो आगजनी की घटना से खतरनाक प्रकृति का हो सकता है.
ऐसे प्रकरणों में संबंधित अधिकारियों के द्वारा तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित की जाए. साथ ही इसकी रिपोर्ट विद्युत विभाग को प्रेषित की जाए, ताकि उनके द्वारा संबंधित कारखानों के विद्युत कनेक्शन काटे जा सके.
एनओसी के बाद जारी किए जाएंगे बिजली कनेक्शन
जिला मजिस्ट्रेट ने स्पष्ट करते हुए विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि नए उद्यमियों को एनओसी प्राप्त होने के उपरांत ही विद्युत कनेक्शन दिए जाएं.
अधिकारी टीम बनाकर करे कार्यवाई
जिला मजिस्ट्रेट अजय शंकर पांडेय ने बैठक में प्रशासन, पुलिस, उद्योग विभाग, जीडीए, नगर निगम, प्रदूषण विभाग तथा अन्य संबंधित विभागीय अधिकारियों को इस संबंध में संयुक्त टीम बनाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.व्यापारियों का न हो उत्पीड़न
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि सही प्रकार से संचालित हो रहे कारखानों एवं उद्यमियों का किसी प्रकार का उत्पीड़न नहीं किया जाएगा. जो अवैध रूप से खतरनाक प्रकृति के कारखाने संचालित किए जा रहे हैं उनके विरूद्ध तत्काल प्रभाव से कठोर कार्रवाई संबंधित अधिकारियों के द्वारा सुनिश्चित की जाएगी.बैठक में ये अधिकारी रहे मौजूद
बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह, अपर जिला मजिस्ट्रेट नगर शैलेंद्र कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन जेके शर्मा तथा अन्य संबंधित अधिकारी शामिल हुए.
ADM ने किया शहीद नगर में फैक्ट्रियों का औचक निरीक्षण
इससे पहलेे रविवार को अपर जिलाधिकारी नगर शैलेन्द्र कुमार सिंह ने पुलिस फोर्स के साथ शहीद नगर में फैक्ट्रियों का निरीक्षण कर आग से सुरक्षा के उपकरणों का जायजा लिया. इस दौरान एडीएम सदर ने कई फैक्ट्रियों और छोटे कारखानों में छापेमारी की.थी । अपर जिलाधिकारी नगर शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया था की सूचना मिली थी कि शहीद नगर में फैक्ट्रियां चल रही है, जबकि शहीद नगर औद्योगिक नहीं आवासीय क्षेत्र है. आगे भी इसी तरह की छापेमारी जारी रहेगी और क्षेत्र में मौजूद सभी अवैध कारखाने और फैक्ट्रियों को सील कर मालिकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी.