नई दिल्ली। हैदराबाद में महिला डॉक्टर से रेप और मर्डर के आरोपियों का एनकाउंटर किए जाने के बाद दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने इस मसले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. स्वाति ने कहा कि कोर्ट को रेप के दोषियों को 6 महीने के भीतर फांसी पर लटका देना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं किया जाएगा तो शायद देश भर की पुलिस यही करने लग जाएगी जो इस मामले में हुआ है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि जो हुआ ठीक ही हुआ क्योंकि कम से कम अब ये लोग सरकारी मेहमान बनकर तो नहीं रहेंगे जैसे निर्भया रेप केस में आरोपी रह रह रहे हैं. स्वाति मालीवाल इन दिनों बलात्कारियों को 6 महीने के भीतर सजा सुनिश्चित करने सहित कई मांगों के साथ अनशन पर बैठी हुई हैं.
गौरतलब है कि शुक्रवार को तड़के 3 बजे तेलंगाना रेप-मर्डर केस के सभी आरोपियों का एनकाउंटर कर दिया गया. पुलिस का दावा है कि ये सभी आरोपी भागने की कोशिश कर रहे थे और इस दौरान पुलिस की ओर से हुई फायरिंग में सभी आरोपी मारे गए हैं.
मिली जानकारी के मुताबिक अदालत में चार्जशीट दाखिल करने के बाद पुलिस इन चारों आरोपियों को घटनास्थल पर ले गई थी ताकि ‘सीन ऑफ क्राइम’ (रिक्रिएशन) की जांचने के लिए ले गई थी. लेकिन उनमें से एक आरोपी पुलिसकर्मी का हथियार छीन कर भागने की कोशिश करने लगा. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अगर यह आरोपी भाग जाते तो बड़ा हंगामा खड़ा हो जाता इसलिए पुलिस के पास दूसरा कोई रास्ता नहीं था और जवाबी फायरिंग में चारो आरोपी मारे गए. माना जा रहा है कि इस मामले की पूरी जानकारी पुलिस कमिश्नर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं.