गाजियाबाद। इंदिरापुरम इलाके के वैभव खंड स्थित कृष्णा आपरा सफायर अपार्टमेंट में पूरे परिवार के आत्महत्या मामले में हर घंटे नया खुलासा हो रहा है. जैसे-जैसे पुलिस की तफ्तीश आगे बढ़ रही है गुलशन वासुदेवा से जु़ड़े किस्से भी सामने आ रहे हैं. बीती रात अपार्टमेंट की आठवीं मंजिल के ए-806 फ्लैट से एक साथ पांच लाशें निकलीं. लेकिन, सबसे हैरानी की बात यह है कि मृतक के एक करीबी जो उसका बिजनेस भी देखता था, ने मीडिया के साथ बातचीत में दावा किया कि मृतक गुलशन वासुदेवा ने लगभग डेढ़-दो साल पहले भी बोला था कि जिसने हमको बर्बाद किया है उसको मार कर खुद भी मर जाऊंगा.
गुलशन वासुदेवा डेढ़-दो सालों से परेशान थे
गुलशन वासुदेवा के दोस्त और सीए प्रवीण बख्शी ने मीडिया से बातचीत में बताया, ‘देखिए गुलशन तो बीते कुछ सालों से कारोबार के लॉस से परेशान चल रहा था. तकरीबन डेढ़-दो साल पहले जब हमलोग गाड़ी में बैठे हुए थे तो हमने उससे पूछा कि अगर साढ़ू राकेश वर्मा पैसा नहीं देता है तो क्या करोगे? इस पर गुलशन ने बोला था कि उसको भी मार दूंगा और खुद भी मर जाऊंगा. हमने बोला तुम पागल हो क्या? तुम जब यह काम करोगे तो बच्चों को कौन देखेगा? इस पर वासुदेवा ने बोला था कि बच्चों को मार दूंगा और खुद भी मर जाऊंगा. बच्चों को किसी के भरोसे नहीं छोड़ूंगा. मेरे बाद उनका कौन है? जब वह बोला था तो हमने उसे बहुत समझाया. मैंने उसके साढ़ू राकेश वर्मा के खिलाफ केस भी किया. वह जेल भी गया, लेकिन वह ऐसा कर लेगा इसका अंदाजा मुझे नहीं था.’
दो बड़े आर्थिक नुकसान शह नहीं सका गुलशन
बता दें कि गाजियाबाद पुलिस की तफ्तीश में अब तक दो सबसे बड़े पहलू सामने आए हैं. पहला, गुलशन वासुदेवा के साढ़ू राकेश वर्मा ने दो करोड़ की धोखाधड़ी की, जिसमें कुछ पैसे वापस हुए लेकिन एक मोटा रकम अभी तक नहीं मिला. दूसरा, कोलकाता की एक फर्म में 65 लाख का नुकसान हो जाना. पुलिस की जांच में पता चला है कि कोलकाता में स्थित सिटी लाइफ फर्म में गुलशन ने 65 लाख में माल बेचा था. कंपनी की तरफ से सिर्फ पांच लाख रुपये ही मिले थे.
इस सिलसिले में गुलशन कोलकाता भी जाने वाले थे, लेकिन इससे पहले उनके मोबाइल पर किसी ने एक वीडियो भेजा. उस वीडियो में बताया गया कि सिटी लाइफ फर्म को दबंग लोग चलाते हैं और उनका पेशा ही लोगों के साथ धोखाधड़ी करना है. करीबियों का कहना है कि इस वीडियो को देखने के बाद वह टूट गया और सुसाइड करने का प्लान बना लिया.
मिली थी एक साथ पांच लाशें
बता दें कि बीती रात गाजियाबाद के थाना इंदिरापुरम इलाके के वैभव खंड स्थित कृष्णा आपरा सफायर सोसाइटी की आठवीं मंजिल के ए-806 फ्लैट से एक साथ पांच लाशें निकलीं. एक ही अपार्टमेंट में से पांच-पांच लाशें निकलना लोगों के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है.
हर आने जाने-वाले गाड़ी रोक कर घटना के बारे में जानना चाहता है और इसको लेकर लोग अपने-अपने तरीके से नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. इस सुसाइड केस में गुलशन की बिजनेस पार्टनर और महिला मित्र संजना की भी मौत हुई है. संजना गुलशन वासुदेवा के यहां बतौर मैनेजर काम करती थी. अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है की क्या संजना गुलशन की दूसरी पत्नी थी.