गाजियाबाद। लोगों के खून-पसीने की कमाई को संजोकर रखने की जिम्मा संभालने वाले बैंकों में सुरक्षा इंतजाम के दावों की पोल सोमवार को उस वक्त खुल गई, जब पुलिस ने शहर के बैंकों का सुरक्षा ऑडिट किया। शहर की 346 बैंक शाखाएं ऑडिट में फेल साबित हुईं। न तो सुरक्षा से मानक पूरे थे और न ही गार्ड प्रशिक्षित मिले। कहीं कारतूस में जंग लगा मिला तो कहीं तैनात कर्मी रायफल लोड नहीं कर पाया। एसपी सिटी ने बैंक अधिकारियों व सुरक्षा एजेंसियों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण तलब किया है। साथ ही गैरहाजिर मिले पुलिसकर्मियों से भी स्पष्टीकरण मांगा है।
बैंकों की सुरक्षा को लेकर शासन और पुलिस-प्रशासन संजीदा है। बीते दिनों डीएम-एसएसपी ने बैंक अधिकारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा इंतजाम पूरे करने की नसीहत दी थी। इसके अलावा गत शनिवार शाम मुख्यमंत्री ने भी बैंकों की सुरक्षा को लेकर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये दिशा-निर्देश जारी किए थे। इसी कड़ी में एसपी सिटी के नेतृत्व में पुलिस ने सोमवार को शहर की बैंक शाखाओं का सुरक्षा ऑडिट किया। पुलिस ने जायजा लिया कि कौन सी बैंक शाखा कितनी सुरक्षित है। ऑडिट में कई स्तर पर सुरक्षा के मानक देखे गए। इनमें बिल्डिंग का स्ट्रक्चर, सीसीटीवी कैमरे, सायरन, सुरक्षा कर्मियों की संख्या व उनके पास मौजूद हथियारों का रखरखाव तथा सुरक्षा कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण शामिल था।
आठ थाना क्षेत्रों की बैंक शाखाएं जांचीं, चिंताजनक मिले इंतजाम
एसपी सिटी डॉ. मनीष मिश्र ने बताया कि शहर में आठ थानों की पुलिस ने 347 बैंक शाखाओं का सुरक्षा ऑडिट किया। ऑडिट का परिणाम चिंताजनक मिला। वह खुद आधा दर्जन से अधिक बैंक शाखाओं में पहुंचे, जहां सुरक्षाकर्मी प्रशिक्षित नहीं थे। साथ ही उनकी बंदूक व कारतूसों पर भी जंग लगा हुआ मिला। एसपी सिटी के मुताबिक 346 बैंक शाखाएं सुरक्षा ऑडिट में फेल मिलीं। उनमें कुछ न कमी जरूर मिली। सिर्फ नवयुग मार्केट की एसबीआई शाखा सुरक्षा मानकों पर खरी उतरी।
गार्ड का लाइसेंस निरस्त, एजेंसी को नोटिस
एसपी सिटी के मुताबिक सबसे बुरी हालत लक्ष्मी विलास बैंक शाखा में देखने को मिली। यहां तैनात गनर की बंदूक लोड नहीं थी। कहने पर वह बंदूक लोड भी नहीं कर सका। पूछताछ में उसने बताया कि उसे बैंक सुरक्षा के संबंध में कोई प्रशिक्षण नहीं मिला है। ऐसे में एसपी सिटी ने सुरक्षा एजेंसी को नोटिस जारी किया है। साथ ही गार्ड का लाइसेंस निरस्त करने के निर्देश भी दिए हैं।
लापरवाही की हद
सुरक्षा ऑडिट के दौरान बैंकों में सुरक्षा इंतजामों के खाका इस तरह मिला कि पुलिस भी हैरत में पड़ गई। एसपी सिटी ने बताया कि बैंकों पर तैनात अधिकांश सुरक्षाकर्मियों की बंदूकों की सर्विस अरसे से नहीं हुई थी। बंदूक की नाल जंग लगी मिलीं। कोटक महिंद्रा बैंक की नवयुग मार्केट शाखा के गार्ड की बंदूक चोक मिली। इसी तरह बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा पर तैनात गार्ड की बंदूक की सफाई कई वर्षों से नहीं हुई थी। इसकेअलावा कई बैंकों के सुरक्षा गार्डों पर कारतूस भी जंग लगे मिले।
सोमवार को शहर की बैंक शाखाओ ंका सुरक्षा ऑडिट किया गया तो इंतजाम बेहद चिंताजनक मिले। बैंकों, सुरक्षा एजेंसियों को नोटिस जारी किया गया है। अगर भविष्य में सुरक्षा मानक ठीक नहीं हुए तो कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। – डॉ. मनीष मिश्र, एसपी सिटी