लाहौर। पाकिस्तान में सरकार और न्यायपालिका के बीच पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को इलाज के लिए विदेश भेजने के संबंध में जो मतभेद उजागर हुए उसके बाद देश के मुख्य न्यायाधीश ने इमरान खान को उनके हालिया बयानों पर फटकार लगाई है।
मुख्य न्यायाधीश आसिफ सईद खान खोसा ने इमरान खान को सावधानी बरतने की भी नसीहत दी। लाहौर हाईकोर्ट ने इमरान सरकार की 700 करोड़ रुपये का बॉन्ड भरने की शर्त को दरकिनार कर शरीफ को इलाज के लिए विदेश जाने की अनुमति दी थी। इसके बाद इमरान ने चीफ जस्टिस सईद खोसा और वरिष्ठ न्यायाधीश गुलजार अहमद से जनता के बीच न्यायपालिका के प्रति भरोसा बहाल करने व न्याय प्रक्रिया में सुधार लाने को कहा था।