नई दिल्ली। प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों के टैरिफ रेट बढ़ाने की घोषणा के बाद भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने भी अपने टैरिफ प्लान्स महंगे करने की घोषणा कर दी है। कंपनी दिसंबर 2019 से अपने टैरिफ प्लान्स के रेट बढ़ाएगी। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि कंपनी अपने मौजूदा टैरिफ प्लान्स का परीक्षण कर रही है और 1 दिसंबर 2019 से टैरिफ प्लान्स की कीमत में इजाफा किया जाएगा। हालांकि यह साफ नही हो सका कि कंपनी अपने टैरिफ प्लान्स की कीमतों में कितना इजाफा करेगी लेकिन 1 दिसंबर 2019 से ग्राहकों को महंगे टैरिफ प्लान लेने होंगे।
वोडा-आइडिया और एयरटेल के प्लान भी महंगे
इससे पहले वोडाफोन आइडिया और एयरटेल भी अपने टैरिफ प्लान्स महंगे करने की घोषणा कर चुके हैं। इन दोनों कंपनियों के नए टैरिफ प्लान्स बढ़ी हुई कीमत के साथ 1 दिसंबर 2019 को आएंगे।
जियो के प्लान भी होंगे महंगे
टेलिकॉम ऑपरेटर रिलायंस जियो की ओर से ऑफिशली अनाउंस किया गया है कि अगले कुछ सप्ताह में कंपनी यूजर्स के लिए टैरिफ प्लान महंगे करने वाली है। टेलिकॉम मार्केट में लगातार हो रहे नुकसान की वजह से जियो ने बीते दिनों बाकी नेटवर्क्स पर कॉलिंग के लिए अलग से आईयूसी वाउचर इंट्रोड्यूस किए हैं और अब कंपनी टैरिफ महंगे करने जा रही है।
बता दें, इंटरकनेक्शन यूजेस चार्जेस (आईयूसी) पर टेलिकॉम मॉर्केट में छिड़े घमासान के बीच भारती एयरटेल ने टेलिकॉम रेग्युलेटर से आईयूसी खत्म करने की अवधि बढ़ाने को कहा था। पहले इसकी डेडलाइन 2020 थी और जनवरी, 2020 से इसे पूरी तरह खत्म किया जाना था। जियो इस चार्ज को खत्म करना चाहता था और ऐसा न होने के चलते यूजर्स को अब सीधे आईयूसी मिनट्स के लिए रीचार्ज करवाना पड़ रहा है।