दिल्ली

दिल्ली में अब सीवर कनेक्शन भी मुफ्त, केजरीवाल का ऐलान

नई दिल्ली। दिल्ली की विभिन्न कॉलोनियों में रहने वाले लाखों लोगों को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को एक बड़ी राहत दी. उन्होंने कॉलोनियों में रह रहे लोगों के लिए मुख्यमंत्री मुफ्त सीवर कनेक्शन योजना का ऐलान किया. इस योजना के तहत जिसके तहत अब लोगों को सीवर कनेक्शन लेने के लिए डेवलपमेंट, कनेक्शन और रोड कटिंग चार्ज नहीं देना होगा. इस पर कनेक्शन, रोड कटिंग व डेवलपमेंट चार्ज करीब 15 हजार रुपये का खर्च आता था.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 31 मार्च 2020 तक आवेदन कर विभिन्न कॉलोनियों में रह रहे लोग इस योजना का लाभ ले सकते हैं. सोमवार को दिल्ली कैबिनेट ने इसे मंजूरी दे दी. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अभी अलग-अलग कॉलोनियों के सीवरेज का पानी नालों और अन्य माध्यम से यमुना में ही जाता है. साथ ही ग्राउंड वाटर भी दूषित करता है. नई योजना के बाद इस पर लगाम लगेगा.

सीवर कनेक्शन लेने के लिए मुख्यमंत्री भेजेंगे पत्र

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अनुमान के अनुसार मुख्यमंत्री मुफ्त सीवर कनेक्शन योजना का अभी करीब 2.34 लाख परिवार को तत्काल लाभ हो रहा है. यह संख्या बढ़ भी सकती है. सीएम ने कहा कि विभिन्न कालोनियों में रह रहे उन परिवारों को जिन्होंने सीवर कनेक्शन नहीं लिया है, उन्हें वो ख़ुद इस योजना के बारे में पत्र भेजेंगे. इस पत्र का मकसद, योजना के तहत लोगों को सीवर कनेक्शन लेने के लिए प्रेरित करना होगा. जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इसका फायदा उठा सकें.

प्रदूषित यमुना पर काम

अभी सीवर का पानी या तो यमुना में जाता है या आस-पास के खाली क्षेत्र में इकट्ठा होता है या नालों में बहता है. इससे गंदगी होती है. साथ ही मच्छर फैलते हैं. इससे बीमारी का खतरा बना रहता है. अब इस योजना के तहत सीवर कनेक्शन लेने के बाद इन समस्याओं से मुक्ति मिल जाएगी.

एनजीटी भी कह चुका है कि आवासीय क्षेत्र में सीवर कनेक्शन न होना यमुना नदी में प्रदूषण की बड़ी वजह है. यमुना की सफाई के लिए बड़ी राशि खर्च की जा रही है. अब मुख्यमंत्री मुफ्त सीवर कनेक्शन योजना से लोगों को सीवर की सुविधा मिलेगी. साथ ही यमुना प्रदूषित होने से बच जाएगी.

पांच साल में 787 कॉलोनियों में सीवर लाइन

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा दिल्ली के 787 कॉलोनियों में सीवर लाइन डाला गया है. जल बोर्ड के करीब 5.5 लाख उपभोक्ता हैं. दिल्ली जल बोर्ड लोगों के सीवर कनेक्शन को निकटतम मेनहोल से जोड़ने का काम प्राथमिकता पर कर रहा है. तमाम जगहों पर सीवर लाइन को डालने का काम हो रहा है.

दिल्ली जल बोर्ड ने पूरी दिल्ली के लिए सीवरेज मास्टर प्लान -2031 बनाया है. जिसके अनुसार चरणबद्ध तरीके से 2031 तक सीवेज सिस्टम प्रदान किया जाएगा. पूरे सीवरेज बुनियादी ढांचे को बिछाने के लिए 8500 करोड़ की अनुमानित लागत आएगी. उपरोक्त सभी कॉलोनियों में सीवर सिस्टम बिछाने पर करोड़ों रुपये खर्च किए जा चुके हैं.

इन लोगों को मिलेगा लाभ, होगी इतनी बचत

1. 25 वर्ग मीटर के मकान पर- 2500 रुपये

2. 50 वर्ग मीटर के मकान पर- 5000 रुपये

3. 75 वर्ग मीटर के मकान पर- 7500 रुपये

4. 100 वर्ग मीटर का मकान पर – 10 हजार रुपये

5. 150 वर्ग मीटर के मकान पर- 15000 रुपये

6. 200 वर्ग मीटर के मकान पर- 20 हजार रुपये

पहले भी कम किया गया था चार्ज

दिल्ली में पहले सीवर लाइन लेने पर 494 रुपये प्रति वर्ग मीटर के हिसाब से डेवल्पपमेंट चार्ज लगता था. दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार बनने के बाद डेवलपमेंट चार्ज को घटाकर सौ रुपये कर दिया गया . हालांकि, इसके बाद भी सीवर लाइन कनेक्शन लेने के लिए दिल्ली की कालोनियों के सभी लोग सामने नहीं आए. अब इस योजना से कॉलोनियों में रह रहे ज्यादातर परिवार के घर सीवर कनेक्शन पहुंच जाएगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com