नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में खतरनाक प्रदूषण को देखते हुए सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल 15 नवंबर तक बंद रहेंगे। बता दें कि पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण एवं रोकथाम प्राधिकरण (EPCA) ने सभी दिल्ली-NCR में प्रशासन से जानलेवा प्रदूषण को देखते हुए स्कूल बंद करने के निर्देश दिया था।
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर दिल्ली के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल को 15 नवंबर तक बंद करने का निर्देश दिया है। गौतमबुद्ध नगर के डीएम ने आदेश जारी कर जिले में कक्षा 12वीं तक के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है। इसके अलावा गुरुग्राम और फरीदाबाद में भी स्कूल 14-15 तारीख को बंद रहेंगे।
राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण अभी भी खतरनाक स्तर पर बना हुआ है। इसे देखते हुए पलूशन नियंत्रण प्राधिकरण ईपीसीए ने बुधवार को दिल्ली-एनसीआर के स्कूल अगले दो दिनों यानी 15 नवंबर तक बंद करने के आदेश दिए हैं। पैनल ने लोगों को सुझाव दिया है कि वे बाहर जाने से बचें और अगर संभव हो तो वर्क फ्रॉम होम करें।
नोएडा और ग्रेटर नोएडा में बंद रहेंगे स्कूल
पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण एवं रोकथाम प्राधिकरण (ईपीसीए) ने दिल्ली-एनसीआर में 15 नवंबर तक हॉट मिक्स प्लांट और स्टोन क्रशर के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने 4 नवंबर तक निर्माण कार्य और तोड़फोड़ पर रोक लगा दी थी।
फरीदाबाद, गुड़गांव, गाजियाबाद, नोएडा, बहादुरगढ़, भिवाड़ी, ग्रेटर नोएडा, सोनीपत और पानीपत में कोयला और अन्य ईंधन आधारित उद्योग भी 15 नवंबर तक बंद रहेंगे। दिल्ली के वैसे उद्योग जो अब तक नैचरल गैस पर आधारित नहीं है, वे भी इस अवधि तक संचालित नहीं हो पाएंगे।