गाजियाबाद। गाजियाबाद पुलिस प्रशासन में इस समय सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। एसएसपी के पीआरओ पंकज कुमार ने जिले में हो रही ट्रांसफर-पोस्टिंग पर सवाल उठाए हैं। जिले से लेकर प्रदेश की राजधानी लखनऊ तक सोशल मीडिया पर पीआरओ की पोस्ट वायरल हो रही है। व्हाट्सएप ग्रुप पर वायरल हो रही पोस्ट के अनुसार, पीआरओ ने एसएसपी पर भ्रष्टाचारियों को चार्ज देने का आरोप लगाया है।
पीआरओ इंस्पेक्टर पंकज कुमार की पोस्ट से पुलिस महकमें में हड़कंप मचा हुआ है। यह मामला अब डीजीपी तक पहुंच चुका है। इस मामले में प्रतिक्रिया लेने के लिए जब एसएसपी से फोन पर बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। फिलहाल इस मामले पर जिम्मेदार पुलिस अधिकारी कुछ भी कहने से अभी बच रहे हैं।
वायरल हो रही पोस्ट के अनुसार, पीआरओ ने लिखा है कि गाजियाबाद की बड़ी पेशी में पेशकार सत्येंद्र सिंह जिनको खोड़ा थाने से हटे हुए अभी 6 महीने भी नहीं हैं उनको थाने का चार्ज दिया जा रहा है। पीआरओ आगे लिखते हैं कि अगर वे इतने योग्य थे तो उन्हें हटाया क्यों गया था। क्या कोई योग्य इंस्पेक्टर थाना इंचार्ज लायक नहीं है।
वायरल पोस्ट के अनुसार, पीआरओ ने सवाल उठाया है जिसमें कहा गया है कि गाजियाबाद में ही भ्रष्टाचारियों को क्यों थाने का चार्ज दिया जा रहा है। पीआरओ ने कुछ पुलिस थानों के इंचार्ज के नाम का भी खुलासा किया है।