नई दिल्ली। अयोध्या भूमि विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के देखते हुए देश भर के कई राज्यों ने स्कूल और कॉलेज बंद रखने का आदेश दिया है। उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, मध्य प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के सभी शैक्षणिक संस्थान शनिवार को बंद रहेंगे।
यूपी सरकार की करफ से जारी एक बयान के मुताबिक सभी स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक संस्थान और प्रशिक्षण केंद्र कल से 9 से 11 नवंबर तक बंद रहेंगे। फैसले को देखते हुए कर्नाटक ने भी शैक्षणिक संस्थान को बंद रखेने का आदेश जारी किया है। गडग जिले के उपायुक्त करणकांत ने कहा, ‘अयोध्या भूमि विवाद मामले में कल सुप्रीम कोर्ट के फैसले को देखते हुए एहतियात के तौर पर सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे।’
वहीं जम्मू अयोध्या पर फैसले से पहले सभी 10 जिलों में धारा 144 लगा दि गई है। इसके तहत 4 से अधिक लोगों की सभा पर प्रतिबंध लगाया गया है। साथ ही सभी निजी और सरकारी स्कूल और कॉलेज को कल तक बंद रहेंगे। सुप्रीम कोर्ट शनिवार को बाबरी मस्जिद-राम जन्मभूमि भूमि विवाद मामले में अपना फैसला सुनाएगा। फैसले को देखते हुए मध्य प्रदेश में कल सभी निजी और सरकारी स्कूल बंद रहेंगे।
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट की पांच जजों की बेंच ने मामले में सुनवाई पूरी कर ली थी और पिछले महीने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था।