नई दिल्ली। दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में हुई हिंसा के बाद से जारी वकीलों की हड़ताल 10 दिन के लिए स्थगित कर दी गई है. बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) और बार काउंसिल ऑफ दिल्ली के आह्वान पर दिल्ली की सभी 6 बार एसोसिएशन ने वकीलों की हड़ताल खत्म करने का फैसला लिया.
सभी वकील अब सोमवार से काम पर लौटेंगे. ये फैसला बीसीआई और कोऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक में लिया गया. बता दें कि दिल्ली की सभी जिला अदालतों में वकील पिछले पांच दिन से हड़ताल पर थे. वहीं, तीस हजारी कोर्ट में शनिवार से ही कामकाज ठप था. शनिवार को वकीलों और पुलिस के बीच हुई झड़प के बाद तीस हजारी कोर्ट के सभी कोर्टरूम में कामकाज ठप हो गया था. पिछले 5 दिन से हड़ताल कर रहे वकीलों पर सामाजिक और नैतिक दबाव लगातार बढ़ता जा रहा था. क्योंकि सबसे ज्यादा दिक्कत आम जनता को हो रही थी. जिन लोगों के मामलों की सुनवाई लगातार चल रही थी उनके वकील जज के सामने पेश ही नहीं हो रहे थे.
बैठक में क्या फैसला लिया गया?
बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) और बार काउंसिल ऑफ दिल्ली की बैठक में कहा गया कि दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश का सम्मान करते हुए निचली अदालत में 5 दिनों से चल रही वकीलों की हड़ताल तत्काल 10 दिनों तक स्थगित की जा रही है. पुलिस और वकीलों के बीच बातचीत करने के लिए 10 दिनों का समय वकीलों ने तय किया है.
शुक्रवार की बैठक में ये फैसला इसलिए भी लिया गया, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने भी कह दिया था कि ताली दो हाथों से बजती है. इससे पहले शुक्रवार सुबह दिल्ली हाईकोर्ट ने भी कह दिया था कि पुलिस के अधिकारियों के खिलाफ याचिका लगाने के बजाय वकीलों को कोर्ट के अधिकारी होने के नाते मामले को सुलझाने के प्रयासों को तेज करना चाहिए.