साहिबाबाद : देवोत्थान एकादशी के मौके पर शुक्रवार रात ट्रांस हिडन में शादियां हुई। शादियों से बैंक्वेट हाल, होटल व फार्म हाउसों में शाम से देर रात तक धूमधाम रही। इसका असर इन आयोजन स्थलों के बाहर सड़कों पर दिखा। सड़कों पर वाहन खड़े होने और बैंड-बाजा व बारातियों की वजह से जाम की स्थिति बनी रही। इससे राहगीरों को काफी परेशानी हुई।
ट्रांस हिडन के प्रमुख सड़कों सीआइएसएफ रोड, लिक रोड, सौर ऊर्जा मार्ग, जीटी रोड, दिल्ली – वजीराबाद रोड और वसुंधरा, वैशाली, राजेंद्र नगर, शालीमार गार्डन, बृज विहार, सूर्य नगर, कौशांबी के आंतरिक मार्गों के किनारे स्थित मैरिज लॉन, बैंक्वेट हॉल, फार्म हाउस, होटल आदि में शुक्रवार रात शादियां हुई। शादियों के दौरान आयोजन स्थलों की पार्किग में जगह न बचने के बाद लोगों ने फुटपाथ व सड़क की पटरी पर वाहनों को खड़ा कर दिया। रात आठ सड़कों पर बैंड-बाजा के साथ बारात आ गई। इससे सड़कों पर जाम की स्थिति बन गई। देर रात तक सड़कें जाम रहीं। जाम में फंसे राहगीरों को काफी परेशानी हुई।
खूब हुई आतिशबाजी
शुक्रवार को ट्रांस हिडन में आयोजित शादियों में जमकर आतिशबाजी हुई। स्थानीय निवासियों ने कहा कि शादी का उल्लास ठीक है लेकिन मौजूदा प्रदूषण का भी ख्याल रखना चाहिए।