दिल्ली

दिल्ली: तीसहजारी कोर्ट में झड़प के बाद पुलिस नदारद, सुरक्षा रामभरोसे

नई दिल्ली। दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में वकील और पुलिस जवानों के बीच विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है. इसकी वजह से पुलिस के जवान कोर्ट के बाहर नजर नहीं आ रहे हैं. इस वजह से अब वकील ही कोर्ट के सुरक्षाकर्मी बन गए हैं. हालांकि, लोग सुरक्षा को ताक पर रखकर बेरोकटोक आ जा रहे हैं. मेटल डिटेक्टर और एक्स-रे मशीन के साथ सभी सुरक्षा उपकरण बेकार पड़े हैं.

इस बीच वकीलों की हड़ताल आज भी जारी है. सुबह से ही वकीलों ने साकेत कोर्ट में लामबंद होना शुरू कर दिया. वकील लगातार पुलिस पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. 2 नवंबर से शुरू हुआ हंगामा अब तक थमने का नाम नहीं ले रहा. हालांकि आज कल जैसा हंगामा देखने को नहीं मिल रहा है. कोर्ट आने वाली जनता का वकील स्वागत कर रहे हैं.

सुप्रीम कोर्ट पहुंचे वकील

दिल्ली के वकीलों ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और वकीलों और पुलिस के बीच चल रही झड़पों की रिपोर्टिंग से मीडिया पर प्रतिबंध लगाने की मांग की. वकीलों का कहना है कि मीडिया उन्हें बदनाम कर रहा है. इस मसले पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से इनकार कर दिया.

SC का जल्द सुनवाई से इनकार

सुप्रीम कोर्ट ने याचिका पर जल्द सुनवाई से इनकार किया. कोर्ट ने कहा तीस हजारी कोर्ट मामले में मीडिया रिपोर्टिंग पर कोई रोक नहीं होगी औऱ सुप्रीम कोर्ट ने वकीलों को कहा कि वकील हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल करे.

पुलिस के समर्थन में कैंडल मार्च

कल गाजियाबाद में पुलिसकर्मियों के समर्थन में लोगों ने प्रदर्शन किया और कैंडल मार्च किया तो वहीं भजनपुरा के यमुना विहार इलाके में भी स्थानीय लोगों ने पुलिस के समर्थन में पैदल मार्च निकाला. इसमें सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया. सभी ने इस मामले में पुलिस को बेकसूर बताया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com