Uncategorized

BSNL के 10 नए ट्रिपल प्ले ब्रॉडबैंड प्लान, साथ मिलेगी केबल टीवी सर्विस

नई दिल्ली। सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL पिछले कुछ महीनों से लगातार अपने पोर्टफोलियो में नए प्लान जोड़ रही है। इंडस्ट्री में बढ़ते कॉम्पिटिशन को देखते हुए बीएसएनएल की कोशिश वह इस रेस में खुद को बनाए रखे। इसी कड़ी में अब बीएसएनएल ने 10 नए ट्रिपल प्ले प्लान लॉन्च किए हैं। इसके तहत कंपनी यूजर्स को ब्रॉडबैंड, लैंडलाइन और केबल टीवी सर्विस ऑफर कर रही है। आइए डीटेल में जानते हैं इस प्लान में क्या कुछ है खास।

केबल टीवी कंपनी के साथ की पार्टनरशिप
टेलिकॉम टॉक की रिपोर्ट के अनुसार बीएसएनएल ने इन 10 नए ट्रिपल प्ले प्लान को लॉन्च करने के लिए Sri Devi Television के साथ पार्टनरशिप की है। कंपनी इन प्लान्स को फिलहाल आंध्र प्रदेश में ऑफर कर रही है। श्री देवी टेलिविजन एक केबल सर्विस है जो बीएसएनएल ट्रिपल प्ले प्लान सब्सक्राइबर्स को ब्रॉडबैंड, लैंडलाइन के साथ केबल सर्विस देगी।

टीवी के लिए लेना होगा अलग पैकेज
ट्रिपल प्ले प्लान के तहत ब्रॉडबैंड और लैंडलाइन सर्विस साथ में मिलेंगी जबकि केबल टीवी पैकेज के लिए यूजर्स को अलग से पैकेज लेना होगा। इस पैकेज की शुरुआत 243 रुपये से होती है।

लॉन्च हुए ये प्लान
लॉन्च किए गए प्लान में Fibro Combo ULD 645 CS 95, Fibro Combo ULD CS 96, Fibro Combo ULD 2795 CS20, 849 रुपये, 1277 रुपये, 2499 रुपये, 4499 रुपये, 5999 रुपये, 9999 रुपये और 16,999 रुपये वाले प्लान शामिल हैं। इन प्लान की एक और खास बात है कि ये फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग बेनिफिट के साथ आते हैं।

खुद से खरीदना होगा टेलिफोन इक्विपमेंट
केबल टीवी पैकेज की बात करें तो श्री देवी टेलिविजन ट्रिपल प्ले प्लान सब्सक्राइबर्स को सात केबल टीवी प्लान ऑफर करेगा। इसमें सबसे सस्ता प्लान 243 रुपये और सबसे महंगा प्लान 360 रुपये का है। बीएसएनएल ने कहा है कि इन प्लान्स के सब्सक्राइबर्स को कॉलिंग सर्विस का लाभ उठाने के लिए अलग से टेलिफोन इक्विपमेंट लेना होगा। वहीं, इंस्टॉलेशन की सारी जिम्मेदारी श्री देवी टेलिविजन की होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com