नई दिल्ली। भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला तीन नवंबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। इस वक्त दिल्ली का मौसम प्रदूषण के लिहाज से काफी खराब है। दिल्ली में दिवाली के बाद प्रदूषण की मात्रा में काफी इजाफा हुआ है। इस बीच कई लोगों ने खिलाड़ियों की सेहत को ध्यान में रखते हुए मैच दिल्ली से बाहर कराने की मांग की। इन सभी अटकलबाजियों पर विराम लगाते हुए डीडीसीए के अधिकारियों ने साफ किया कि मैच तय समय पर अरुण जेटली स्टेडियम में ही खेला जाएगा। इस बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस दिया मिर्जा ने होने वाले इस टूर्नामेंट पर सवाल खड़े किए हैं।
दिया मिर्जा ने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की है। इसमें दिल्ली के AQI 412 दिखाया है। साथ ही उन्होंने इस तस्वीर के जरिये ये भी बताया, कि कितने नंबर तक यह प्रदूषण खतरनाक साबित हो सकता है। यह प्रदूषण का बेहद गंभीर स्तर है, जो लोगों को नुकसान पहुंचाता है। दिया मिर्जा ने लिखा, ‘यह चौंकाने वाला है कि बीसीसीआई ने दिल्ली का AQI 412 होने के बावजूद टी-20 मैच के साथ आगे बढ़ने का फैसला किया है! प्रदूषण के खतरे को पूरी तरह से नकारा गया है।’
बता दें कि दिल्ली की प्रदूषण को लेकर कुछ पर्यावरणविदों ने बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को पत्र भी लिखा था, जिसमें बताया गया था कि इस वायु प्रदूषण की वजह से खिलाड़ियों को मैदान पर उतरने में काफी परेशानी आ सकती है और स्वास्थ्य समस्याएं भी खड़ी हो सकती हैं, लेकिन बीसीसीआई ने इसे अस्वीकार कर दिया है। इससे पहले दिवाली पर हुई आतिशबाजी के बाद दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर बहुत खराब हो गया था, जिससे मैच को दिल्ली में कराए जाने को लकर सवाल खड़े होने लगे थे। मगर अब दिल्ली क्रिकेट संघ ने साफ कर दिया है कि मैच अपने तय समयानुसार यानी रविवार तीन नवंबर को दिल्ली में ही होगा।