नई दिल्ली। आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में स्वर्गीय शीला दीक्षित कांग्रेस का सबसे बड़ा चेहरा होंगी। पूरा चुनाव उन्हीं के कार्यकाल में किये गए कार्यों के इर्द-गिर्द लड़ा जाएगा। इतना ही नहीं, नए नियुक्त किए गए प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने अभी से फरमान जारी कर दिया है कि पार्टी की तरफ जारी किये जाने वाले किसी भी पोस्टर पर स्वर्गीय शीला दीक्षित का चेहरा सबसे प्रमुखता के साथ दिखाया जाए। दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री का निधन इसी साल 20 जुलाई को हुआ था। वहीं, हमेशा की तरह गांधी परिवार के सदस्य पार्टी के स्टार प्रचारक के रूप में बड़ी चुनावी रैलियों में नजर आएंगे।
नव नियुक्त अध्यक्ष की बैठक में हुआ फैसला
पार्टी सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली में कांग्रेस के पास दिखाने के लिए जो कुछ भी है, वह दिवंगत शीला दीक्षित के समय का कामकाज ही है। ऐसे में आने वाले विधानसभा चुनाव में वह उन्हीं को भुनाएगी। इसके लिए नए नियुक्त किए गए अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा की अगुवाई में बैठक कर फैसला ले लिया गया है। जानकारी के मुताबिक, शीला को चेहरा बनाकर चुनाव लड़ने पर पार्टी की केंद्रीय इकाई भी सहमत है।
बड़े वायदों से हैरान कर देगी कांग्रेस
हरियाणा चुनाव के बाद उत्साह में आई कांग्रेस दिल्ली में कोई कोर-कसर बाकी नहीं रखना चाहती। वह पूरी रणनीति बनाकर दिल्ली में अरविंद केजरीवाल और भाजपा का मुकाबला करने को तैयार है। दोनों ही दलों के ट्रंप कार्ड का बारीकी से अध्ययन कर उनका जवाबी उत्तर तैयार किया जाएगा। पार्टी के अध्यक्ष रह चुके एक नेता के मुताबिक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस अरविंद केजरीवाल के फ्री बिजली, पानी और बस-मेट्रो के मुकाबले शानदार योजनाएं पेश करेगी और लोगों का समर्थन फिर से प्राप्त करेगी।
दिल्ली में मजबूत होने की उम्मीद
अध्यक्ष पद को लेकर तमाम उलझनों के बाद भी कांग्रेस ने हरियाँणा में शानदार प्रदर्शन किया है। चूंकि, पड़ोसी राज्य होने के नाते दिल्ली के चुनाव पर हरियाणा काफी असर डालता है, कांग्रेस को उम्मीद है कि वह दिल्ली में भी मजबूती पाने में कामयाब रहेगी। इसके लिए हरियाणा के नेता ऐसे इलाकों में प्रचार करते नजर आएंगे जहां हरियाणा के लोगों की बसावट ज्यादा है।