गाजियाबाद : रक्षा मंत्रालय में प्रशिक्षु अधिकारी पुष्पेंद्र खटाना ने आइइएस (इंजीनियरिग सेवा) परीक्षा में उन्होंने 94 रैंक हासिल की है। गांव नंगला बेर के पुष्पेंद्र ने बताया कि अपनी पढ़ाई जमिया मिलिया इस्लामिया नई दिल्ली से पूरी करने के समय ही संकल्प लिया था कि इंजीनियरिग के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव की दिशा में काम करना है। उन्होंने कहा पिता जयकरण हमेशा हौसला बढ़ाते रहे।
पहली बार वर्ष 2018 में संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित आइइएस परीक्षा में उन्होंने 126 रैंक प्राप्त हासिल की। वह वर्तमान समय में पुणे में रक्षा विभाग में अधिकारी प्रशिक्षु हैं। वर्ष 2019 में आइइएस परीक्षा में उन्होंने 94वीं रैंक हासिल की है। उन्होंने बताया कि रैंक सुधार के साथ ही उन्हें शहरी विकास एवं आवास मंत्रालय मिलने की संभावना है। पुष्पेंद्र खटाना की इस सफलता से निश्चित रूप से शहर के अन्य युवाओं को भी प्रेरणा मिलेगी, जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं को अपना लक्ष्य बनाकर मेहनत कर रहे हैं। उनकी इस उपलब्धि पर उनके गुरुजन, स्वजनों ने आशीर्वाद दिया है।
संकल्प अग्रवाल का चयन
शहर के संकल्प अग्रवाल का आइएस (इंजीनियरिग सर्विस) में चयन हुआ है। वर्ष 2019 परीक्षा पास करने पर ऑल स्कूल पैरेंट्स एसोसिएशन के महामंत्री सचिन सोनी, पार्षद राजकुमार ने भाजपा नेता देवेंद्र अग्रवाल के घर पहुंचकर उनके पुत्र संकल्प को शुभकामनाएं दीं। संकल्प अग्रवाल ने डीपीएसजी से प्राइमरी शिक्षा ग्रहण करने के बाद एमएनआईटी जयपुर, राजस्थान से से बीटेक करने के बाद आइआइटी दिल्ली से एमटेक की पढ़ाई कर रहे हैं।