गाज़ियाबाद

अवैध निर्माण करने वाले 65 बिल्डरों की सूची तैयार, जीडीए कराएगा FIR

गाजियाबाद। जीडीए ने अवैध निर्माण करने वाले बिल्डरों पर नकेल कसनी तेज कर दी है। वीसी कंचन वर्मा ने 65 ऐसे बिल्डरों की सूची तैयार की है जिन्होंने अवैध तरीके से निर्माण किया है। इन पर एफआईआर दर्ज करने के लिए एसएसपी को सूची सौंप दी है। वहीं अप्रैल से लेकर अब तक 66 बिल्डरों के खिलाफ केस दर्ज करवाया जा चुका है। वीसी का कहना है कि 131 ऐसे बिल्डर हैं जिन्होंने अवैध निर्माण किया है। इनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने में पुलिस आनाकानी कर रही है। इसीलिए एसएसपी को सूची सौंपी गई है।

उन्होंने बताया कि अवैध निर्माण करने वाले बिल्डरों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। एसएसपी ने भी सभी पर एफआईआर दर्ज करवाने का आश्वासन दे दिया है। अभी तक जीडीए वीसी की तरफ से दबाव पड़ने पर प्रवर्तन टीम अवैध निर्माण करने वाले बिल्डरों के खिलाफ केवल तहरीर देकर चुप हो जाती है। उस पर एफआईआर करने की पैरवी भी नहीं करते। इसी का नतीजा है कि बिल्डर चुपचाप अवैध निर्माण का सिलसिला जारी रखता है। इसी के चलते गाजियाबाद में धीरे-धीरे करके 300 से अधिक अवैध कॉलोनियां विकसित हो चुकी हैं।

चार्जशीट बनने तक प्रवर्तन टीम करेगी पैरवी

अवैध निर्माण करने वाले बिल्डरों के खिलाफ कार्रवाई को मजबूती के साथ करने के लिए वीसी ने आदेश दिया है कि एफआईआर दर्ज करके ही प्रवर्तन टीम चुप होकर नहीं बैठेगी। उसे जब तक इस मामले में चार्जशीट नहीं हो जाती है तब तक पैरवी करनी होगी। चार्जशीट होने के बाद प्रवर्तन टीम की जिम्मेदारी खत्म होगी। इसके बाद लीगल टीम की जिम्मेदारी होगी कि वह कोर्ट में इस प्रकरण की मजबूती के साथ पैरवी करें। जिससे अवैध निर्माण करने वाले बिल्डर के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो।

अधिकतर मामलों में लग जाती है एफआर
जीडीए की प्रवर्तन टीम बहुत दबाव पड़ने के बाद बिल्डर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा देती है लेकिन पैरवी नहीं होने की वजह से पुलिस की टीम इस पर फाइनल रिपोर्ट लगा देती। जिससे बिल्डर बच जाता है और वह अवैध निर्माण किए जाने का सिलसिला लगातार जारी रखता है। धीरे-धीरे अवैध निर्माण को वह बेचकर निकल जाता है। इसके बाद जीडीए कुछ नहीं कर पाता।

इंदिरापुरम में तहरीरें ज्यादा, FIR कम
जीडीए के रेकॉर्ड के अनुसार जोन-6 यानी इंदिरापुरम इलाके में जीडीए ने बिल्डर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए सबसे अधिक 35 तहरीर दी थी। लेकिन केवल 12 बिल्डर पर ही अभी तक एफआईआर दर्ज हो सकी है। 23 अभी तक पेंडिंग हैं। जोन दो का रेकॉर्ड सबसे अच्छा है। इसमें चार मामले में तहरीर दी। चारों में एफआईआर दर्ज है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com