रांची. भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इंग्लैंड में हुए आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के बाद से ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं. इस बीच, उनके संन्यास को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है. हाल ही में नए बीसीसीआई अध्यक्ष बने सौरव गांगुली ने भी महेंद्र सिंह धोनी के भविष्य को लेकर चयनकर्ताओं से बात करने की इच्छा जताई थी. अब रांची टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को पारी और 202 रन के बड़े अंतर से हराने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास को लेकर बड़ा बयान दिया है. रांची टेस्ट के बाद धोनी भारतीय टीम के साथ जीत का जश्न मनाने पहुंचे थे. यहां तक कि कोच रवि शास्त्री ने उनके साथ फोटो भी खिंचवाई थी.
धोनी के बारे में सौरव गांगुली ने अभी तक मुझसे कोई बात नहीं की है…
दरअसल, रांची टेस्ट के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली प्रेस कांफ्रेंस कर रहे थे. उसमें उनसे सवाल पूछा गया कि बीसीसीआई के नए अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा था कि वो महेंद्र सिंह धोनी के भविष्य को लेकर विराट कोहली से बात करेंगे. इस पर विराट कोहली ने कहा, ‘मैं उन्हें बधाई देता हूं. यह अच्छा है कि सौरव गांगुली बीसीसीआई के अध्यक्ष बन गए हैं लेकिन उन्होंने अभी तक मुझसे इस बारे में बात नहीं की है. मैं इस बारे में क्या कह सकता हूं. वह जब भी मुझे बात करने के लिए बुलाएंगे मैं उनसे मिलने जाऊंगा.’ इतना कहते ही विराट कोहली के चेहरे पर मुस्कुराहट तैर गई.
धोनी पर सवाल पूछा तो बोले…चलिए, उन्हें हेलो कह दीजिए
टीम इंडिया ने रांची टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को पारी और 202 रन से हराया. इसी के साथ टीम ने सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया. रांची टेस्ट चार दिन में खत्म हो गया और जब उनसे पूछा गया कि क्या वह महेंद्र सिंह धोनी के पास उनसे मिलने जाएंगे तो विराट कोहली ने कहा कि नहीं, धोनी यहीं हैं. वह चेंजिंग रूम में हैं. चलिए उन्हें हेलो बोल दीजिए. विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पुणे टेस्ट में नाबाद 254 रन की पारी खेली थी. ये उनके टेस्ट करियर का सर्वोच्च स्कोर भी है.
धोनी दिसंबर में कर सकते हैं वापसी
महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) तीन महीने से क्रिकेट से दूर हैं. उन्होंने वेस्टइंडीज दौरे और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए खुद को अनुपलब्ध बताया था, जबकि बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज में भी उनके खेलने की संभावना नहीं है. ऐसे में पूरी उम्मीद है कि दिसंबर में भारत दौरे पर आ रही वेस्टइंडीज के खिलाफ धोनी मैदान पर वापसी करेंगे. बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के लिए चयनकर्ता गुरुवार 24 अक्टूबर को टीम चुनेंगे. इसी दिन बीसीसीआई के नए अध्यक्ष सौरव गांगुली टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के भविष्य को लेकर चयनकर्ताओं से बात करेंगे.