Uncategorized

दीवाली और छठ पर चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, रेलवे ने तैयार किया टाइम टेबल

नई दिल्ली: दीवाली और छठ पूजा को देखते हुए यात्रियों की सुविधाजनक आवागमन के लिए रेलवे स्पेशल ट्रेन चलाएगी. इसके तहत आनंद विहार टर्मिनल सुविधा स्पेशल ट्रेन, दरभंगा-दिल्ली जंक्शन सुविधा स्पेशल ट्रेन, सहरसा-दिल्ली स्पेशल और भुवनेश्वर साप्ताहिक सुविधा स्‍पेशल ट्रेन शामिल हैं.

पटना-आनंद विहार टर्मिनल सुविधा स्पेशल

82365 पटना-आनंद विहार टर्मिनल सुविधा स्पेशल/03266 आनंद विहार टर्मिनल-पटना स्पेशल ट्रेन छह फेरे लगाएगी. ये ट्रेन तीन, सात ओर दस नबंवर को पटना से रात के 08.30 खुलेगी और अगले दिन दोपहर 02.20 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. वापसी में ये ट्रेन चार, आठ और ग्यारह नवंबर को आनंद विहार टर्मिनल से शाम 06.35 बजे खुलेगी और अगले दिन शाम 04.30 बजे पटना पहुंचेगी. इस ट्रेन में एक एसी 2 टीयर, चार एसी 3 टीयर और आठ स्लीपर बोगी होगी. यह स्पेशल ट्रेन रास्ते में आरा, बक्सर, दीन दयाल उपाध्याय, इलाहाबाद और कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.

दरभंगा-दिल्ली जंक्शन सुविधा स्पेशल

82527 दरभंगा-दिल्ली जंक्शन सुविधा स्पेशल/05528 दिल्ली जंक्शन-दरभंगा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन दो फेरे लगाएगी. ये ट्रेन चार नवंबर को दरभंगा से रात 09.30 बजे खुलेगी और अगले दिन रात के 10.10 बजे दिल्ली जंक्शन पहुंचेगी. वापसी में ये ट्रेन (05528) छह नबंवर को दिल्ली जंक्शन से 12.10 बजे खुलेगी और उसी दिन रात 11.45 बजे दरभंगा पहुंचेगी. इस ट्रेन में एक एसी 2 टीयर, तीन एसी 3 टीयर, ग्यारह स्लीपर, सात जनरल और दो सेकेंड क्लास होगी. यह ट्रेन समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सोनपुर, छपरा, सिवान, देवरिया सदर, गोरखपुर, बस्ती, गौंडा, बाराबंकी, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, इटावा, अलीगढ़ और गाजियाबाद स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.

सहरसा-दिल्ली-सहरसा स्पेशल

यह ट्रेन चार फेरे लगाएगी. 05531 सहरसा-दिल्ली स्पेशल ट्रेन पांच नवंबर और आठ नवंबर को सहरसा से रात 09.35 बजे खुलेगी और अपनी यात्रा के तीसरे दिन तड़के 02.00 बजे दिल्ली जंक्शन पहुंचेगी. वापसी दिशा में ये ट्रेन (05532) सात नवंबर और दस नवंबर को दिल्ली जंक्शन से सुबहर 05.00 बजे खुलेगी और अगले दिन सुबह 09.15 बजे सहरसा पहुंचेगी. रास्ते में ये ट्रेन एस.बख्तियारपुर, मानसी, खगड़िया, हसनपुर रोड़, समस्तीपुर, दरभंगा, कमतौल, जनकपुर रोड़, सीतामढ़ी, बैरगनिया, रक्सौल, नरकटियागंज, बगहा, पनियाहावा, गोरखपुर, बस्ती, गौंड़ा, सीतापुर छावनी, बरेली, मुरादाबाद और गाजियाबाद स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.

भुवनेश्वर साप्ताहिक सुविधा स्‍पेशल

ये ट्रेन छह फेरे लगाएगी. भुवनेश्वर-आनंद विहार टर्मिनल साप्ताहिक सुविधा स्पेशल 27 अक्टूबर से 10 नवंबर तक भुवनेश्वर से हर रविवार की रात 11.55 बजे खुलेगी और मंगलवार सुबह 07.00 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. वापसी में ये ट्रेन तीन फेरे लेगी. 29 अक्टूबर से 12 नवंबर तक ये ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल से हर मंगलवार को दोपहर 12.55 बजे प्रस्थान करके अगले दिन शाम 05.45 बजे भुवनेश्वर पहुंचेगी. तीन एसी 3 टीयर, दस शयनयान, तीन सामान्य श्रेणी और दो द्वितीय श्रेणी कम सामानयान के डिब्बों वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी रास्ते में कटक, भद्रक, बालासोर, हिजली, बांकुड़ा, आद्रा, गोमोह, कोडरमा, गया, सासाराम, दीन दयाल उपाध्याय, इलाहाबाद और कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com