गाजियाबाद। दिल्ली में पुलिस थानों पर फिदायीन हमले की आशंका को लेकर गाजियाबाद जिले में चौकसी बढ़ा दी गई है। आतंकी हमले को लेकर जिले में अलर्ट के साथ थानों के मुख्य द्वार की सुरक्षा चाक-चौबंद कर दी गई है। फिदायीन हमले की आशंका के मद्देनजर रविवार को ट्रांस हिंडन के पुलिस थानों की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई। थाना परिसर में वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है।
इससे पहले एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने शनिवार शाम को नगर कोतवाली क्षेत्र में अधिकारियों के साथ पैदल गश्त की। इस दौरान एसपी सिटी डॉ. मनीष मिश्र, सीओ सिटी फस्र्ट धर्मेंद्र चौहान, नगर कोतवाल लक्ष्मण वर्मा और सिहानी गेट थाना प्रभारी उमेश बहादुर सिंह समेत भारी संख्या में फोर्स मौजूद रही। एसएसपी का कहना है कि जिले भर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
दिल्ली के थानों में फिदायीन हमले की आशंका
बता दें कि खुफिया इकाइयों ने दिल्ली के थानों में फिदायीन हमले की आशंका जाहिर की गई है। कहा जा रहा है कि थानों में घुसकर हमला किया जा सकता है। इसी के मद्देनजर गाजियाबाद के सभी थानों को अलर्ट पर कर दिया गया है। एसपी सिटी ने बताया कि मुख्य द्वार पर संतरी की तैनाती की गई है।
थाने में किसी भी वाहन की नो एंट्री
थाना परिसर में किसी भी वाहन को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। थानों के मुख्य द्वार के आसपास गाड़ियां खड़ी कर उसे संकरा बनाया गया है ताकि तेज गति से आया वाहन सीधा थानों में न घुस पाए। थानों में पहुंचे लोगों पर भी नजर रखी जा रही है। उनसे पूछताछ करने के साथ ही संदिग्धों की तलाशी ली जा रही है।
एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि एलआइयू सक्रिय है। आइबी से भी लगातार संपर्क किया जा रहा है। रेलवे इंटेलीजेंस से भी सूचनाओं का आदान-प्रदान कर रहे हैं। गश्त और चेकिंग बढ़ाई गई है। पूरे जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं।