लखनऊ. यूपी के राजधानी लखनऊ के नाका इलाके में शुक्रवार को हिंदू महासभा के पूर्व अध्यक्ष कमलेश तिवारी की हत्या के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सख्त हुए हैं. घटना के बाद सीएम योगी ने डीजीपी ओपी सिंह और अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी से तत्काल रिपोर्ट तलब करने का निर्देश दिए है. हालांकि, अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी का कहना है कि उनकी हत्या पुरानी रंजिश की वजह से हुई है. मामले में पुलिस जल्द ही खुलासा करेगी.
बता दें कि आज हिंदू महासभा के पूर्व अध्यक्ष और हिंदू समाज पार्टी का गठन करने वाले कमलेश तिवारी की लखनऊ स्थित उनके घर में हत्या कर दी गई. कमलेश के समर्थकों ने खुर्शीद बाग कालोनी में प्रदर्शन शुरू कर दिया है. उधर मौके पर भारी संख्या में पुलिस और पीएसी तैनात कर दी गई है.
गला रेतकर की हत्या: डॉक्टर
बता दें कमलेश तिवारी को पहले गोली मारे जाने की खबर सामने आई थी, लेकिन डॉक्टरों का कहना है कि कमलेश तिवारी का किसी धारदार हथियार से गला रेता गया था. उधर पुलिस ने मौके से एक रिवाल्वर भी बरामद की है. पुलिस का कहना है कि हत्याकांड को कमलेश तिवारी के ही किसी परिचित ने अंजाम दिया है. वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया है.
इससे पहले, हमले में घायल कमलेश तिवारी को गंभीर हालत में ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. उधर पुलिस मामले में आरोपियों की सरगर्मी से तलाश में जुटी है.