दिल्ली

दिल्ली की आबोहवा सुधारने के लिए अब पार्किंग को महंगा करने की तैयारी

नई दिल्ली। दिल्ली में पर्यावरण के गिरते स्तर को रोकने और आबोहवा को दुरुस्त करने की कोशिशें लगातार की जा रही हैं, लेकिन अपेक्षित कामयाबी नहीं मिल रही. हालांकि अब इस दिशा में एक और बड़ा प्रयास किए जाने की तैयारी चल रही है. दिल्ली में सबसे ज्यादा प्रदूषण फैलाने वाले निजी वाहनों पर अंकुश लगाने के लिए पार्किंग चार्ज को बेहद महंगा करने पर विचार किया जा रहा है.

सबसे ज्यादा प्रदूषण निजी वाहन फैलाते हैं और अब सरकार से जुड़ी कमिटी और नगर निगम के अधिकारियों ने पार्किंग को लेकर एक फॉर्मूला तैयार किया है जिसके मुताबिक कनॉट प्लेस जैसे बेहद लोकप्रिय इलाकों में पार्किंग करना बेहद महंगा हो जाएगा. इस फॉर्मूला के अनुसार, कनॉट प्लेस (सीपी) जैसे लोकप्रिय इलाकों में कामकाजी दिन के समय 10 घंटे की पार्किंग के 1000 रुपये तक वसूले जा सकते हैं. हालांकि यह सुझाव है और इस पर अनुमति मिलना बाकी है.

प्रदूषण को गिरने से बचाने की कवायद

इस नई व्यवस्था को लाने की कवायद उस समय की जा रही है जब निजी वाहनों की वजह से दिल्ली में प्रदूषण का स्तर का बेहद नीचे गिर गया और बुधवार को यह ‘बेहद खराब’ की स्थिति में शामिल हो गया.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में करीब 33 लाख चार पहिया वाहन और 73 लाख दुपहिया वाहन हैं जबकि हर दिन 500 नई कारें इसमें शामिल होती जा रही हैं. पार्किंग को लेकर चार्ज बेहद महंगा किए जाने का मकसद यह है कि लोगों में सड़क के किनारे गाड़ियों की पार्किंग की परंपरा पर अंकुश लगाई जाए.

कब लिया जाएगा फैसला?

बेस पार्किंग फी कमिटी ने पार्किंग और अन्य चीजों को लेकर सोमवार को पहली बैठक की थी. हालांकि तैयार सुझावों को लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया. कनॉट प्लेस के अलावा सरोजनी नगर, लाजपत नगर, आईएनए और कमला नगर जैसे बेहद चर्चित इलाके हैं जहां काफी भीड़ होती है और भीड़ के कारण इन जगहों पर लगातार जाम की स्थिति बनी होती है.

कमिटी को परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत की अगुवाई वाली शीर्ष मॉनिटरिंग कमिटी को रिपोर्ट सौंपना है, जिसे इस पर फैसला लेना है. पार्किंग की बेस फीस चार पहिया के लिए 10 रुपये और दुपहिया के लिए 5 रुपये रखा जा सकता है. बेस फीस तो कम रखा गया है, लेकिन पार्किंग चार्ज जाम, जगह और व्यस्त समय के आधार पर बदलते जाएंगे.

घंटे के हिसाब से बढ़ता जाएगा पार्किंग चार्ज

एक अफसर के अनुसार, इस आधार पर एक घंटे के लिए 60 रुपये की पार्किंग फीस देनी पड़ सकती है. अगर 5 से 6 घंटे के लिए गाड़ी पार्क करनी पड़ी तो 500 से 700 रुपये और 10 घंटे के लिए करीब 1000 रुपये का भुगतान करना पड़ सकता है. ऑन स्ट्रीट पार्किंग चार्ज, ऑफ स्ट्रीट और सस्ती जगहों की तुलना में महंगी होगी.

ऑन स्ट्रीट पार्किंग चार्ज ऑफ स्ट्रीट की तुलना में शुरुआती घंटे में दोगुना से भी महंगा हो सकता है, और फिर यह चार्ज घंटे के हिसाब से बढ़ता जाएगा. पहले घंटे के बाद अगले 2 घंटे की पार्किंग के लिए डेढ़ गुना और 3 से 5 घंटे के लिए 1.7 गुना और 5 घंटे के लिए दोगुना चार्ज लिया जा सकता है. प्रशासन ने सुबह 9 बजे से 11 बजे और शाम को 5 बजे से 8 बजे तक पीक आवर्स मानती है और इस दौरान पार्किंग चार्ज आम समय की तुलना में दोगुना होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WP2Social Auto Publish Powered By : XYZScripts.com